Trending Now




बीकानेर,सद्भावना कला केन्द्र की ओर से रविवार को गायक कलाकार मुनीर भाई की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर के जाने माने गायक कलाकारों और गीत संगीत प्रेमियों ने मरहूम मुनीर भाई का श्रद्धामयी स्मरण कर उन्हे श्रद्धांजलि एवं स्वरांजलि दी। संगीत प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली भाया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनवर समेजा,गोपाल भारती,सैयद अख्तर अली समेत जिलेभर से प्रबुद्धजन महरूम मुनीर भाई को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे। कार्यक्रम में भरत प्रकाश श्रीमाली ने मुनीर भाई का श्रद्धामयी स्मरण करते हुए कहा कि गीत संगीत और भजन गायकी में बीकानेर को अलग पहचान दिलाने वाले महरूम मुनीर भाई की आवाज सदा अमर रहेगी। कार्यक्रम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनवर समेजा ने कहा कि सुरील आवाज के धनी मरहूम मुनीर भाई को बीकानेर का मोहम्मद रफी कहा जाता था,वे सद्भावी और जिंदादिल इंसान थे। कार्यक्रम में गायक कुमार बी एम हर्ष,मेइनूदीन जुनेजा,विजय सिंह शेखावत, सद्भावना कला केन्द्र के अध्यक्ष इकरामूदीन कोहरी समेत अनेक गायक कलाकारों ने अपने नगमों से मुनीर भाई को स्वरांजलि दी। कार्यक्रम के समापन सद्भावना संस्था के अध्यक्ष इकरामूदीन कोहरी ने गीत संगीत के प्रति समपर्ण का संकल्प दोहराते हुए कहा कि संगीत प्रेमियों की मंशा पर इस बार स्वर कोकिला लता मंगेसकर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में लता मंगेसकर अवार्ड देने रूपरेखा बनाई गई है। इसके लिये गायक कलाकारों को पांच फरवरी से पहले अपने आवेदन संस्था कार्यालय में जमा करानें होगें। वहीं मरहूम मुनीर भाई की स्मृति में इस बार मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर बड़े स्तर पर रफी नाईट का आयोजन किया जायेगा।

Author