Trending Now












बीकानेर,बीकानेर मंडल के रेलवे स्टेशन अब सोर ऊर्जा से चलेंगे। वर्ष 2023-24 में 11 स्टेशन, आरपीएफ बैरक व रनिंग रूम में पावर सप्लाई साेलर से की जाएगी। इससे हर साल करीब 25 लाख रुपए की बिजली बचेगी। बीकानेर मंडल के 42 स्टेशन, चार सर्विस बिल्डिंग और 64 एलसी गेट पर साेलर पैनल लगाए जा चुके हैं। इससे हर महीने करीब 40 लाख रुपए की बिजली की बचत हाेती है। रेलवे के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में हनुमानगढ़ में 60 किलाेवाट, कानासर, लूणकरणसर, धीरेरा, सरदारशहर, केसरीसिंहपुर, श्रीविजयनगर, सुरपुर, मानकासर व संगरिया में 10-10 किलाेवाट के साेलर पैनल लगाए जाने हैं। साथ ही हिसार की आरपीएफ बैरक व चूरू के रनिंग रूम में 100 किलाेवाट का साेलर पैनल लगाया जाएगा। डिवीजन में तीन मेगावाट का पैनल प्रस्तावित है।

गाैरतलब है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के 572 स्टेशनों तथा 963 सर्विस बिल्डिंग्स में साै प्रतिशत एलईडी की फिटिंग की जा चुकी है। दाे लाख 36 हजार 452 एलईडी लाइट फिटिंग से हर साल 103 लाख यूनिट बिजली तथा 9 करोड़ रुपए के राजस्व की बचत होती है। रेलवे के 28 स्टेशनों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था के लिये एयरपोर्ट के मानक स्तर पर प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई है। बीकानेर मंडल के बड़े स्टेशनाें व बिल्डिंग पर साेलर पैनल लगाने का काम इस साल 80 प्रतिशत कंपलीट करने का लक्ष्य रखा गया है।

सोलर पैनल से हर साल 5.64 करोड़ की बचत
हरित ऊर्जा की पहल के अंतर्गत उत्तर पश्चिम रेलवे के 115 स्टेशनों, 238 समपार फाटकों और 20 कार्यालय भवनों पर 7128 किलाेवाट क्षमता के सौर ऊर्जा पैनल स्थापित हो चुके है। रेलवे प्रतिवर्ष 94 लाख से अधिक यूनिट की ऊर्जा की बचत कर हर साल 5.64 करोड़ रुपए के राजस्व की बचत कर रहा है। बीकानेर मंडल में 656 किलोवाट साेलर पैनल से हर महीने आठ लाख यूनिट की बिजली बचाकर 40 लाख रुपए के राजस्व की बचत की जा रही है। इतना नहीं अब 20 स्टेशनों पर लगभग 1.67 करोड़ रुपए की लागत से 200 किलाेवाट क्षमता के सोलर पैनल स्थापित किए है। इसके तहत प्रत्येक स्टेशन पर 10 किलाेवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाए जाएंगे ताकि बिजली आपूर्ति न होने पर भी स्टेशनों पर लाइट की सुविधा हमेशा उपलब्ध हो सके।

इस साल मंडल के हर बड़े स्टेशन पर हाेगा साेलर पैनल
बिजली की बचत काे देखते हुए रेलवे बड़े स्तर पर साेलर पैनल रेलवे स्टेशन, बिल्डिंग, एलसी गेट व अन्य इमारताें पर लगाए जाएंगे। बीकानेर मंडल का हर बड़ा स्टेशन इस साल साेलर पैनल से जुड़ जाएगा। प्राेजेक्ट का 80 प्रतिशत काम इस वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। फिलहाल मंडल करीब 40 लाख रुपए की बिजली बचा रहा है। प्रस्तावित स्टेशन पर काम हाेने के बाद करीब 65 लाख रुपए की बिजली हर महीने बचेगी। – कैप्टन शशिकिरण, सीपीआओ, उत्तर पश्चिम रेलवे।

Author