बीकानेर,भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट, की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे मेघवाल समाज के 17वें सामुहिक विवाह एंव प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे मे चर्चा की गई। यह बैठक 28 जनवरी 2023 को मेघवाल समाज के होने वाले सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की व्यवस्थाओं के बारे मे चर्चा करने के लिए रखी गई थी। रविशेखर मेघवाल ने सभी कार्यकर्ताओं एवं ट्रस्ट के सदस्यों को सामुहिक विवाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन करने हेतु आहवान किया। मेघवाल समाज की होनहार छात्राओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भावना अवार्ड से नवाजा जायेगा। भावना अवार्ड मे मेघवाल समाज की कक्षा 10वीं तथा 12वीं की राजस्थान मे टाॅपर छात्रा व बीकानेर जिले मे टाॅपर छात्रा एवं कनोडिया काॅलेज, जयपुर की टाॅपर छात्रा को 21000/-रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह व शाॅल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा कक्षा 10वीं मे 80 प्रतिशत, 12वीं मे 75 प्रतिशत, अंक प्राप्त करने वाले मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं को भी भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशंसा पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। आज दिनांक तक कुल 124 छात्र-छात्राओं के व 25 जोडों के आवेदन प्राप्त हो चुके है। इस वर्ष ज्योतिबा फूले अवार्ड के तहत अन्य पिछडे वर्ग की बीकानेर जिले की एक महिला तथा वाल्मिकी समाज से बीकानेर जिलें में 12वीं में टाॅपर छात्रा को महर्षि वाल्मिकी अवार्ड के तहत 21000/-रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह व शाॅल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा। ट्रस्ट द्वारा संत शिरोमणि रविदास पुरस्कार की भी घोषणा की गई है जिसके तहत नायक, रेगर, सांसी, ढोली, धोबी व अन्य संत रविदास समाज से बीकानेर जिलें में 12वीं में टाॅपर छात्रा को महर्षि वाल्मिकी अवार्ड के तहत 21000/-रूपये की नगद राशि, स्मृति चिन्ह व शाॅल ओढाकर सम्मानित किया जायेगा। सामुहिक विवाह व प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु आवेदन करने की अन्तिम दिनांक 10 जनवरी 2023 रखी गई है। विवाह योग्य लडके की उम्र 21 वर्ष व लडकी की उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए, इसके लिए प्रार्थी को जन्म प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध करवावे। आज की बैठक में श्री मांगीलाल जी, श्री दुर्गादत जी, पप्पूराम जी पंवार, अनिल कुमार धर्ट, जेठमल मेघवाल, भवानी शंकर, मनोज कुमार जल, रवि प्रकाश चांवरिया, अशोक जनागल, डाॅ. सुशील मोयल, प्रकाशचन्द बारूपाल, राज कडेला, लक्ष्मण जी ईणखिया आदि उपस्थित रहे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक