
बीकानेर,रक्षा बंधन पर इंदिरा कॉलोनी स्थित विद्यालय मे एक सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम कि अध्यक्षता हाजी मक़सूद अहमद पूर्व महापौर एवम uit चैयरमेन ने की. उन्होंने अपने अध्यक्षिये उद्यबोधन मै संस्कृत परिवार से जुडी भारोपिये भाषाओ पर प्रकाश डालते हुऐ संस्कृत को समस्त भारोपिये भाषाओ की जननी बताया. इसके अलावा रक्षा बंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुऐ नारियो को सम्मान करने व उन्हें बराबरी का हक़ देने की वकालत की. उन्होंने हुमायूं व रानी कर्मवती के हिन्दू मुस्लिम सदभाव को बढ़ाने बात को आगे बढ़ाने की बात की. इस अवसर पर अनवर अजमेरी हाजी मोहम्मद हुसैन मांगलिया इफतीखारुद्दीन मोहम्मद सदीक भैरो सिंह देवेंद्र सिंह राम लाल जंगशेर मोहम्मद ने भी इस इतिहासिक बात पर अपनी बात रखी. कार्यक्रम का संचालन लियाकत समेजा ने किया