Trending Now




बीकानेर। करमीशर क्षेत्र के स्वराज नगर को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से रविवार को श्रावण माह के अंतिम दिन रक्षाबंधन पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल व स्वराज नगर की बाबा रामदेव सेवा समिति के अध्यक्ष खेताराम पड़िहार के सानिध्य में पौधारोपण किया। इस दौरान मदन गोपाल मेघवाल ने कहा की धरती का तापमान दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसे नियंत्रण तथा प्रकृति को शुद्ध करने का एकमात्र उपाय पौधे लगाना ही है। मेघवाल ने कहा कि सिर्फ पौधा लगाना ही काफी नहीं है, पौधा मात्र 10 मिनट में लगाया जा सकता है लेकिन उनकी नियमित देखरेख जरूरी है ताकि वह पूरा बड़ा पेड़ बन सके। स्वराज नगर के जेठाराम लीलड़ ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में मोहल्ले वासियों ने विभिन्न तरह के करीब डेढ़ सौ पौधे लगाएं। इस मौके पर समिति सचिव रुपाराम कडे़ला, रमण लाल पवार, समिति कार्यकर्ता घमडाराम दावाँ, भवँरलाल गढैर, रामलाल डुडी, अखाराम सुथार, करमीसर पार्षद हेमाराम, पूर्व पार्षद मांगीलाल चंदन, श्रीरामसर पूर्व पार्षद सुरजा राम मेघवाल, देवकिशन सुथार, मामराज भाट, भंवरलाल नायक, भूराराम जाट, प्रतापराम, तेजाराम, रोहिताश कांटिया, दीनदयाल जनागल, सुरजमल पडिहार, शिव शंकर बलाईच, रामेश्वर पवार, भीखा राम कडे़ला आदि ने पौधारोपण में सहयोग किया।

Author