
बीकानेर,एक बार फिर चौखूंटी पुलिया के पास नगर निगम के भंडार गृह के आगे पसरी गंदगी व टूटी सडक़ों को लेकर गुरुवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इस बार उनका गुस्सा दोगुना था, चूंकि संभागीय आयुक्त की ओर से समस्या का समाधान करने का आश्वासन देने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिसको लेकर स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में गुरुवार को लोगों ने फिर से चौखूंटी ओवरब्रिज निगम के भंडार गृह के निकट लोगों ने मार्ग को अवरुद्ध करते हुए आक्रोश जताया तथा अपनी मांग को दोहराया। इनका कहना था कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता। तब तक लोगों में पनप रहा रोष कम नहीं होगा। इस बात को लेकर नाराजगी दिखाई कि पिछले दिनों जाम के दौरान पहुंचे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने समस्या समाधान करवाने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद आज भी मौके पर हालत जस के तस बने हुए है। जिससे न केवल आसपास रहने वाले लोगों, दुकानदारों को परेशानी हो रही है, बल्कि इस मार्ग पर गुजरने वाले हरेक को परेशानी हो रही है।