Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व धामू परिवार के संयोजन मे विगत 29 दिनो से ११ हजार पौध वितरण महायात्रा चल रही है।जिसके तहत आज बालसंत श्री छैलबिहारी महाराज द्वाराआज रक्षाबन्धन का त्योहार भी पर्यावरण के संरक्षण संदेश के द्वारा मनाया गया,जिसके तहत समस्त बहनों से रक्षासूत्र बंन्धवाने के साथ समस्त बहनो को भी पोधे भेंट किये गये।साथ ही साथ अनेकों मोहल्लो में अपने भाईयों को राखी बांधने जा रही माता बहनों को भी रोककर संस्थान संयोजक व संस्थान सदस्यों व बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज द्वारा पोध भेंट किये गये।।साथ साथ निराश्रित पशु पक्षियों की सेवा हैतु रोजाना 1 क्विंटल चारा चुग्गे व गुड से निराश्रित व बेजुबान पशु पक्षी सेवा का अभियान भी 14 दिवस से चलाया जा रहा था।
“बालसंत का एक कदम पशु पक्षी प्रकृति पुष्टि पोषण व पर्यावरण सरंक्षण के तहत”” धामू परिवार द्वारा कथा प्रवक्ता बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा श्रीमद् भागवत कथाओं के माध्यम से पर्यावरण सरंक्षण प्रचार संखला में”समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू की स्मृति मे हो रही श्री मद भागवत कथा पुर्व” ११००० पोध वितरण महायात्रा के तहत बालसंत श्री छैल बिहारी महाराज एवं संत मनुजी महाराज के सानिध्य में “समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के द्वारा पौध वितरण”हो रहा है।आज पौध वितरण यात्रा श्रंखला में आज भागवत बासा भवन में संस्थान संयोजिका सीमा मनमोहन पुरोहित द्वारा समाजसेवी सावन पारीक अंकू पारीक के साथ पर्यावरण संदेश के साथ बाल संत का एक कदम पर्यावरण प्रकृति पुष्टि पोषण के तहत रक्षाबंधन पर्व पर पर्यावरण संदेश के साथ शुभारंभ किया गया। जिसके तहत आज समस्त मोहल्ला निवासियों की आने जाने वाली बहन बेटियों को हरसिंगार चमेली गुलाब चांदनी फूलों के पोध भेंट कर राखी के पावन पर्व मनाया जा रहा है। आज पोध वितरण श्रंखला के तहत सुथार मोहल्ला नया शहर,पारीक चोक ,,सेटेलाइट के पास अनेक परिवार मे सामुहिक पौध वितरण किया गया।बालसंत छैल बिहारी महाराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करके ही आप समग्र पृथ्वी एवं कायनात को विषैला होने से रोक पाओगे।।”क्योंकि जब तक सांस है तब तक जीवन है, अगर सांसो को संरक्षित करना है,,तो पर्यावरण का संरक्षण भी हम सभी को करना होगा”। प्रत्येक नागरिक का दायित्व है कि जीवन में हर त्योहार को पर्यावरण संरक्षण व संदेश के साथ मनाना चाहिए। क्योंकि सृष्टि के संतुलन के लिए पर्यावरण एवं पशु पक्षी सरंक्षण अति आवश्यक है । अतः प्रत्येक मनुष्य को प्रयावरण संरक्षण मे अपनी सहभागिता निभानी चाहिए चाहिए। हर शहरी का दायित्व हो कि हर घर में पौधे पालन व पोषण करें।
पौध वितरण”समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामु की स्मृति में “धामू परिवार के”रूपकिशोर,नवरत्न, शिवलाल धामू परिवार द्वारा हो रहा है।पोध वितरण दुकानों व अनेक मोहल्लो मे अनेक परिवारों को पोध वितरण सेवा की जा रही हे।जिसमें सेवाश्रम मे हरिकिशन नागल,ओमप्रकाश कुलरिया, देवकिशन गैपाल,सीमा पुरोहित,नंदिनी पारीक,हितेश नागल, महेश सुथार शेखर,भाटी,आदि द्वारा अपनी सेवाएं पर्यावरण सरंक्षण व पशु पक्षियों हितार्थ दे रहे हैं।

Author