Trending Now












बीकानेर.बीकानेर. जन आक्रोश यात्रा के दूसरे चरण में जिला मुख्यालय पर 8 जनवरी को भाजपा की राजीव गांधी मार्ग पर प्रस्तावित जनसभा स्थगित हो सकती है। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का 10 जनवरी को बीकानेर से होकर गुजरने वाले ग्रीन कॉरिडोर अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण और कुछ प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास का कार्यक्रम बन रहा है। ऐसे में जिला संगठन चाहता है कि 8 जनवरी को भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह की अगुवाई में हो रही जनसभा को 10 जनवरी को कर दिया जाए। इससे केन्द्रीय मंत्री गडकरी भी जनसभा को संबोधित कर पाएंगे। जिला भाजपा में चार-पांच दिन से 8 जनवरी की सभा के लिए भीड़ जुटाने की मशक्कत चल रही है। भाजपा के बीकानर शहर के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं को भीड़ लाने के लिए एक-एक कर बात की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह की सभा के लिए भीड़ को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। यह सभा राजीव गांधी मार्ग पर रखी हुई है। इसी बीच मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे को लेकर हलचल शुरू हो गई। ऐसे में अब जिला संगठन ने 8 की सभा को दो दिन बाद 10 को कराने पर विचार शुरू किया है।

केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल मंगलवार को बीकानेर में एसबीआइ की ग्रामीण शाखा के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। अब बुधवार को मंत्री मेघवाल वर्चुअल रूप से भाजपा के बीकानेर जिला संगठन के पदाधिकारियों से जुड़कर सभा को लेकर रायशुमारी करेंगे। वहीं जिला भाजपा ने प्रदेश संगठन से जन आक्रोश यात्रा के दूसरे चरण में 8 जनवरी को प्रस्तावित जनसभा को नितिन गडकरी की सभा में समाहित करने के लिए अनुमति मांगी है। साथ ही 10 जनवरी के साथ 14 जनवरी का दिन रखने का विकल्प भी दिया है।इसी के साथ भाजपा के केन्द्रीय संगठन ने मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बीकानेर दौरा कराने के लिए पदाधिकारियों से रायशुमारी की है। नितिन गडकरी एक्सप्रेस वे का अधूरा कार्य शीघ्र पूरा कराने और तैयार हो चुके हिस्से का निरीक्षण कर दिल्ली जाकर पीएमओ को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके बाद मार्च में इस अमृतसर-जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी करने आएंगे। मोदी की सभा बीकानेर जिले में कराने पर विचार शुरू हो गया है। अभी संगठन बीकानेर में बड़ी सभा के साथ यहां से एक्सप्रेस वे का वर्चुअल लोकार्पण कराने के लिए रायशुमारी कर रहा है।

Author