Trending Now












बीकानेर,जिले के गोलूवाला नगर थाना क्षेत्र में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व फरियादियों ने थाने के बाहर करीब 3 घंटे तक सांकेतिक धरना दिया.आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल ने विभिन्न मुद्दों पर स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए.

आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि कसबा थाना क्षेत्र में पुलिस सुरक्षा में हर तरह की अवैध गतिविधियां संचालित होती हैं. पुलिस के संरक्षण में मेडिकल नशा से लेकर कई तरह का नशा खुलेआम बिकता है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। थाने आने वाले फरियादियों को पुलिसकर्मी डरा धमका कर भगा देते हैं। जिससे आम लोगों में भय का माहौल है। 4 अक्टूबर 2021 को सुरावली गांव से लापता हुए शेरा राम पुत्र सोहनलाल का 8 अक्टूबर 2021 को इस थाने में मामला दर्ज किया गया था. 23 वर्षीय शेरा को पुलिस अब तक ढूंढ़ नहीं पा रही है. जिस पर शेराराम की बहन माया और उसके भाई ने बताया कि पुलिस अभी तक सिर्फ कॉल डिटेल खंगालने पहुंची है. तीन एचडीपी से किशनलाल पुत्र पोलाराम ने बताया कि छह दिसंबर को उसकी बाइक चोरी हो गई थी, लेकिन पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है।थाना प्रभारी भजनलाल लावा ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पुलिस पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं, सभी मामलों में पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक सुरेंद्र बेनीवाल ने भी 11 जनवरी तक इन सभी मामलों में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र बेनीवाल, सुभाष बोगियां, लीलाधर भट, पूर्ण भट, दयानंद, बबलू सोनी, नरेश, गुरबख्श सिंह, बंशी लाल, अजय वाल्मीकि, गुरमीत सिंह, बैंगलोर सिंह, गुरतेज सिंह, जगजीत सिंह, इंद्रराज, यशवीर, संदीप कुमार अन्य विरोध में शामिल हुए।

Author