बीकानेर,राजविलास भवन के पास सुनील मिढ्ढा के निवास पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन श्री ललित किशोर व्यास ने कहा कि भगवान वहीं है जहा सत्संग और कथा है। बार बार सुनने से ऐसा होगा की किसी न किसी वाणी से हिरदया रूपी पत्थर पर लगेगी तो करुणा की धारा तक पहुंच जायेंगे। श्रीमद् भागवत बार-बार सुने जिसे कभी न कभी फल जरूर मिलेगा। भगवान का मन हमेशा वर्दावन में ही रहता है। भगवान के मित्र उद्धव जी बने, वे जब भी भगवान के पास बैठते तो हमेशा ज्ञान की ही चर्चा करते। परिवार में प्रेम और समृति रहनी चाहिए। प्रेम में ही हमेशा मन लगता है। समस्त संबंध तो शरीर के है। सभी भगवान को अपनाना चाहते हैं लेकिन भगवान से प्रेम कितना करते हो ये आप को पता हैं। भक्ति और प्रेम ही श्रेष्ठ हैं। भोले भंडारी तो जल से ही खुश हो जाते हैं, इसीलिए उन्हें देवों के देव कहा जाता हैं। जीवन में जब भी मौका मिले तो आप को दान जरूर करना चाहिए। भगवान ने आप को समर्थ बनाया हैं। जीवन में गौ दान, कन्या दान, भूमिदान जो भी मौका मिले दान जरूर करें। जीवन में जैसे ही मौका मिले अपने हाथ से दान अवश्य करें। आज इंसान कोन बनना चाहता है, सभी भगवान बनना चाहते है। भगवान बनना तो आसान हैं जबकि इंसान बनना बहुत मुश्किल हैं। जिस घर की नारी शक्तिशाली होती हैं, उस घर का पुरुष भी शक्तिमान होता हैं। जीवन में एक सूत्र बांध लेना की कभी भी सभी दरवाजे बंद नहीं होते जबकि भगवान कोई न कोई रास्ता खुला रखता है। हमारी परंपरा है कि हम कहीं भी खाली हाथ नहीं जाएं। सोमवार कथा का समापन हुया। मंगलवार को भंडारे का कार्यक्रम होगा। कथा सुनील मिड्ढा (बंटी) ने करवाई। सात दिवसीय कथा में रामकिशन बजाज, दुर्गेश गाबा, मदन अरोड़ा रोकी राजपाल, सतीश मुटरेजा, कुलदीप तुलसेजा, विजय भक्ता, भूपेश छाबड़ा, मोहित गाबा आदि ने तन और मन से सेवा की।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक