बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय तत्वावधान में आज सोमवार को नववर्ष 2023 की कार्ययोजना पर चर्चा एवं सर्वश्रेष्ठ अशैक्षणिक कार्मिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक डॉ वीर सिंह बताया कि कुलपति डॉ. अरूण कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और छगन लाल पंचारिया( वाहन चालक) को सर्वश्रेष्ठ कार्मिक के रुप में सम्मानित किया गया। कुलपति डॉ अरुण ने अधिष्टाताओं, निदेशकों व अधिकारियों की कार्ययोजनाओं को सराहा और कहा की विश्वविद्यालय के महत्वपूर्ण कार्यों कों राजस्थान सरकार के समक्ष एग्रो एडवाइजरी के रूप में रखा जाए। इसके अलावा पेटेंट व शोध के बारे में संबोधित किया।
नववर्ष 2023 कार्य योजनाएं के संबंध में शिक्षा प्रसार निदेशक डॉ सुभाष चंद्र ने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट, एफपीओ फॉरमेशन, केवीके द्वारा किसान चौपाल, प्रशिक्षण, जल शक्ति मेले, किसान मेले, ड्रोन प्रोजेक्ट, नेचुरल फार्मिंग के बारें में बताया। विश्वविद्यालय में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ विमला डुंकवाल ने नए शैक्षणिक प्रोग्राम, एक्रेडीशन, समर कोर्सेज, मरु शक्ति के नए उत्पादों के प्रस्तावों के बारें में बताया। भू सादृष्यता निदेशक डॉ दाताराम ने विश्वविद्यालय में हर्बल गार्डन, खेजड़ी की मांग पूरी करना फल और सब्जी की नर्सरी आदि के बारें में व इंजीनियर विपिन लड्ढा ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रस्ताव, टेस्टिंग व ट्रेनिंग सेंटर से आय की योजना बताई। वित्त नियंत्रक पवन कुमार ने बजट की वस्तु स्थिति से अवगत कराया व राजस्थान सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। कुलसचिव कपूर शंकर मान ने प्रशासनिक कार्य, भर्ती, करियर एडवांसमेंट स्कीम के संबंध में बताया। कृषि अनुसंधान निदेशक डॉ पी एस शेखावत ने उत्पादकता बढ़ाने वाले रिसर्च, विभिन्न वैरायटी के विकास, माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट योजना की जानकारी दी। डीन डॉ आई पी सिंह ने अधिक से अधिक जूनियर व सीनियर रिसर्च फ़ेलो चयन हेतु कोचिंग क्लासेस की सुविधा एवं विश्वविद्यालय की एक्सपेरियन्शल लर्निंग प्रोजेक्ट के बारें में बताया। इस अवसर पर नए वर्ष 2023 कैलेंडर, कृषि मार्गदर्शिका के साथ वार्षिक प्रतिवेदन का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के बीकानेर स्थित इकाइयों के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ सदस्य सम्मिलित हुए।