Trending Now












बीकानेर,भारत पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सरहद पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने की कवायद को लेकर बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह के निर्देश पर विशेष सर्च अभियान शुरू किया गया है। पाकिस्तान और असामाजिक तत्व के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए यह अभियान चलाया गया और आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है। बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल द्वारा एंटी ड्रोन एक्सरसाइज एवं सर्च करते हुए पूरे इलाके की छानबीन की जा रही है । पाकिस्तान द्वारा भारत की सीमा में ड्रोन के माध्यम से हथियार और नशीले पदार्थ आदि भेजने कि लगातार कोशिश की जा रही है। पाकिस्तान के इन्ही मंसूबों को विफल करने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने सीमा के नजदीक रहने वाले ग्रामीणों को सदैव सजग रहने का आग्रह किया है । इस अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने आमजन से आग्रह किया कि यदि उन्हें बॉर्डर एरिया में कोई भी हरकत दिखाई देती है तो तुरन्त सीमा चौकियों को सुचित करे ।

Author