बीकानेर,बीकानेर पुलिस द्वारा बनाई गई ऐतिहासिक शॉर्ट फिल्म ‘पिक यॉर हेलमेट सेव यॉर लाइफ’ को दर्शक इतना पसंद कर रहे हैं कि फिल्म जारी होने के कुछ ही घंटों में फिल्म चोरी होने लगी है। बीकानेर पुलिस ने अपने ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल (Bikaner Police) पर ये फिल्म शुक्रवार शाम को जारी की। रविन्द्र रंगमंच पर बाकायदा इसका उद्घाटन समारोह हुआ। दर्शकों को फिल्म दिखाई गई। आलम यह था कि हर आंख में आंसू था। भीगी आंखों व गीले मन के साथ दर्शकों ने यह संकल्प भी कर लिया कि अब हेलमेट जरूर लगाएंगे।
मगर सफलता कि शुरुआत के साथ ही डिजिटल मीडिया पर कॉपी करने वाले तत्व भी सक्रिय हो गए। फिल्म को बनवाने में मील के पत्थर की भूमिका निभाने वाले ट्रैफिक इंचार्ज इंस्पेक्टर रमेश सर्वटा ने कहा कि कुछ यू-ट्यूब चैनलों ने बिना अनुमति यह फिल्म अपने चैनल पर अपलोड कर दी है। अगर कोई फिल्म का प्रचार करना चाहता है तो वह बीकानेर पुलिस के चैनल से लिंक उठाकर शेयर करे। इस तरह का कृत्य डिजिटल चोरी है। बिना अनुमति यह फिल्म अपने चैनल पर अपलोड करने वाले यू-ट्यूब चैनल मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सर्वटा ने अपील की है कि ऐसा कृत्य ना करें। बीकानेर पुलिस के ऑफिशियल चैनल पर लगी फ़िल्म का लिंक ही शेयर करें। हेलमेट लगाएं तथा लोगों को हेलमेट लगाने के लिए जागरुक करें। जो हेलमेट नहीं लगाते, वे सभी एक बार ‘पिक यॉर हेलमेट सेव यॉर लाइफ’ फिल्म जरूर देखें।