बीकानेर,पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में छह दिन से पड़े लावारिस शव का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कराया गया। वहीं दूसरी ओर सदर थाने में मर्ग भी दर्ज कर ली गई है। लावारिस शव का अंतिम संस्कार सर्व समाज कल्याण समिति के मार्फत कराया गया। समिति अध्यक्ष आदर्श शर्मा ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति-रिवाज से आरसीपी कॉलोनी स्थित शमशान गृह में किया गया। वहीं सदर थाने में शर्मा की ओर से मर्ग दर्ज कराई गई है।
परिजनों की तलाश की नहीं मिले
सदर पुलिस के मुताबिक लावारिश व्यक्ति को 19 दिसंबर को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। 24 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों की तलाश के प्रयास किए लेकिन वे नहीं मिले। इस पर शुक्रवार को सर्व समाज कल्याण समिति के मार्फत शव का हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार करवा दिया गया।
खबर का असर
Bikaner 24X7 News ने कल ये खबर प्रमुखता से लगाई थी की छह दिन से मोर्चरी में रखा शव,अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित की। खबर प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवा दिया।