बीकानेर,सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बीकानेर पुलिस द्वारा एक नवाचार किया गया है। जिसके तहत रविन्द्र रंगमंच में ‘पिक योर हेलमेट, सेव योर लाइफ के विषय पर एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन,जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल,पुलिस अधीक्षक योगेश यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर आगाज किया। फिल्म के जरिये आएं हुए युवाओं व आमजन को सड़क सुरक्षा नियमावली के बारे में जागरूक देेते हुए नशे में वाहन न चलाने की नसीहत दी गई। साथ ही सभी लोगों से दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनने व फोर व्हीकल्स में सीट बैल्ट बांधने की लोगों से अपील की ताकि होने वाले सडक़ हादसों में कमी आ सके। इस मौके पर आएं हुए अतिथियों ने कहा कि समूचे भारत में हर वर्ष डेढ़ लाख लोग सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो रहे है। वक्ताओं ने कहा कि यदि प्रतिदिन होने वाले हादसों पर नजऱ डालें तो सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में एक बड़ा प्रतिशत उन दोपहिया वाहन चालकों का होता है, जिन्होंने हेलमेट का प्रयोग नहीं किया था या फिर सही हेलमेट का प्रयोग नहीं किया था। अचानक होने वाली दुर्घटनाओं में सर पर लगी गंभीर चोट और चोट की वजह से हुए रक्तस्राव की वजह से वाहन चालक गंभीर स्थिति में पहुंच जाते हैं। ऐसी स्थिति में अगर उन्हें सही उपचार मिल भी जाता है तो शरीर का कोई ना कोई अंग निष्क्रिय होने की संभावना बनी रहती है और व्यक्ति सिर्फ जि़न्दा लाश व परिवार पर बोझ बनकर रह जाता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों के प्रति जनसामान्य में जागरूकता पैदा करना है, ताकि सड़क हादसों की संख्या में कमी आ सके और वाहन चालक व पैदल चलने वाले राहगीर दोनों ही सुरक्षित रहें। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा समाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों की ओर से फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम में अनेक थानों के थानाधिकारी भी मौजूद रहे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक