Trending Now




बीकानेर, कृषि महाविद्यालय बीकानेर के सभागार में महाविद्यालय की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इकाई द्वारा लैंगिक मानदंडों व लैंगिक समानता पर कार्यशाला का आयोजन किया गया l कार्यशाला के प्रारम्भ में महाविद्यालय एनएसएस इकाई प्रभारी डॉ. राजीव कुमार नारोलिया ने सभी का परिचय दिया l कार्यशाला आयोजन “बजट अध्ययन एवं अनुसंधान केन्द्र ट्रस्ट, जयपुर” के तत्वाधान मे किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बीकानेर जिले में लैंगिक मानदंडों व लैंगिक समानता पर किए गए सर्वे के परिणामों पर चर्चा व भविष्य की कार्य योजना तैयार करना है l ट्रस्ट के श्री निसार अहमद ने सर्वे के परिणामों व परिणाम स्वरूप समाज में लैंगिक समानता के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की l ट्रस्ट की प्रतिनिधि श्रीमती शबनम अजीज ने विशेषकर बाल संरक्षण कानून पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा बाल संरक्षण संबन्धित वर्तमान क़ानूनों पर प्रकाश डाला l कार्यशाला में डॉ. राजीव कुमार नारोलिया ने सरकार द्वारा प्रदत महिलाओं एवं बच्चों के लिए चलाई गई योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की l कार्यशाला के अंतिम सत्र में सभी सहभागियों द्वारा समाज में विधमान लैंगिक भेदभाव व रूढ़िवादी परम्पराओं तथा इसको समाज से दूर करने के उपायों व प्रयासों पर युवाओं की भूमिका विषय पर खुली चर्चा की गई l इस कार्यशाला में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के 40 स्वयं सेवकों ने भागीदारी की l

Author