बीकानेर के रानी बाजार रेल फाटक पर अंडरपास के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है जो आज पूरा हो जाएगा। अंडरपास के कार्य के चलते रेल प्रशासन का रेल ब्लॉक लिया है। देर रात शुरूआरयूबी निर्माण के लिए रेल लाइनों को हटाकर सीसी ब्लॉक लगाए गए है। सीसी ब्लॉक लगने के बाद सुबह रेलवे लाइन को दुबारा दुरुत किया गया और आज लाइन पर ट्रेन का संचालन करके देखा गया।
इस कार्य के दौरान मौके पर डीआरएम राजीव श्रीवास्तव, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन सहित यूआईटी, निगम व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। आरयूबी निर्माण को लेकर यहां पिछले कई दिनों से कार्य चल रहा है। रेल अधिकार क्षेत्र के करीब 30 मीटर क्षेत्र में लगी चार रेल लाइनों को हटाने, मिट्टी खुदाई व सीसी ब्लॉक लगाने का कार्य आज पूरा किया गया। इस कार्य को निर्धारित समय अवधी में पूर्ण करने के लिए दर्जनों संसाधनों सहित रेल और सम्बंधित फर्म के 200 से अधिक कर्मचारी व श्रमिक जुटे रहे।