Trending Now




बीकानेर,कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर द्वारा ’’राष्ट्रीय आविष्कार अभियान’’ सत्र 2022-23 के अंतर्गत अंतर राज्य शैक्षिक भ्रमण हेतु बीकानेर जिले का 25 सदस्यीय भ्रमण दल को आज दिनांक 30.12.2022 शुक्रवार को रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला, पंजाब के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुरेंद्र सिंह भाटी व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक गजानंद सेवग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम अधिकारी समसा बीकानेर कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया की राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत अंतर राज्य भ्रमण दल में बीकानेर जिले के कक्षा 9 के 20 विद्यार्थी चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व झुंझुनूं के विद्यार्थियों के साथ दिनांक 31.12.2022 को रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला (पंजाब) का भ्रमण करेंगे। इस भ्रमण दल के साथ कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार अग्रवाल, सहायक प्रशानिक अधिकारी अमरजीत सिंह, वरिष्ठ सहायक ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, संदर्भ व्यक्ति श्यामसुंदर रामावत व एमआईएस दिनेश कुमार जनागल रहेंगे।

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान भारत सरकार का चरणबद्ध कार्यक्रम है । जिसका राजस्थान में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिवर्ष जिले के कक्षा 9 के 20 विद्यार्थियों को अंतर राज्य भ्रमण करवाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वैज्ञानिक अन्वेषण के अवसर उपलब्ध करवाना ताकि वैज्ञानिक सोच, अन्वेषण प्रवृत्ति को प्रोत्साहित किया जा सके तथा प्रत्येक विद्यार्थी में वैज्ञानिक व्यवहार एवं वैज्ञानिक संस्कृति का उद्भव करना विद्यार्थियों में वैज्ञानिक विद्या से सोचन,े अविष्कार करने, प्रयोग कर सीखने की विधि को विकसित करना है। इसी उद्देश्य से बीकानेर जिले के 20 विद्यार्थियों को रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला पंजाब का भ्रमण करवाया जा रहा हैं। जहां ये विद्यार्थी रेलवे कोच बनने की प्रक्रिया इत्यादि को समझेंगे व प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे। इन विद्यार्थियों के साथ श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ चूरू व झुंझुनूं जिले के विद्यार्थी भी रेलवे कोच फैक्टरी का विजिट करेंगे।
भ्रमण दल को रवाना करने के अवसर पर लेखाधिकारी रामचंद्र धायल, कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार अग्रवाल, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, ताराचंद पन्नू इत्यादि उपस्थित रहे।

Author