Trending Now




बीकानेर,लूणकरनसर. राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर स्थित भाडेरां टोल प्लाजा पर टोल कार्मिकों व अधिकारियों की दबंगई व दुर्व्यवहा के विरोध में गुरुवार को ट्रक चालकों का गुस्सा फूट पड़ा। टोल वसूली के मामले में गाली-गलौच व विवाद के बाद आक्रोशित ट्रक चालकों ने वाहनों को आड़ा खड़ा कर जाम लगा दिया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ट्रक चालकों को भगाकर जाम हटवाया।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे राजमार्ग-62 पर भाडेरां टोल प्लाजा पर ट्रक चालकों व टोल कार्मिकों में विवाद हो गया। टोल कार्मिकों द्वारा आए दिन गाली-गलौच व अभद्र व्यवहार को लेकर आक्रोशित ट्रक चालकों ने टोल के पास ही वाहनों का खड़ा कर रास्ता रोक दिया। इसके बाद ट्रक चालकों ने टोल नाके पर तोड़-फोड़ की। इस दौरान मौके मौजूद पुलिसकर्मी भी वाहन चालकों को समझाने का प्रयास किया। करीब आधा घण्टे बाद एसआइ मोनिका गोदारा के नेतृत्व में पहुंचे पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर ट्रक चालकों को भगाया। लूणकरनसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी ने बताया कि इस मामले में एक ट्रक चालक को पकड़ा है। विवाद संभवत: टोल वसूली को लेकर होने की बात सामने आई है, लेकिन अभी तक किसी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं करवाया है।

Author