Trending Now












बीकानेर.प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारियों-कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए बीते एक साल में एसीबी ने कई बड़ी कार्रवाई की है। बीकानेर रेंज में एसीबी ने 40 रिश्वतखोरों को पकड़ा और सलाखों के पीछे पहुंचाया। इस दौरान एसीबी ने रेंज से ट्रेप कार्रवाई कर करीब 8 लाख रुपए जब्त किए हैं। इसके बावजूद रिश्वत मांगने और लेने से कार्मिक गुरेज नहीं कर रहे है। प्रदेशभर के आंकड़ों को देखे तो इस साल 504 रिश्वतखोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

हर साल बढ़ रहा भ्रष्टाचार
एसीबी के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेशभर में हर साल भ्रष्टाचार के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले साल प्रदेशभर में एसीबी ने 430 ट्रेप की कार्रवाई की। जबकि इस साल 459 ट्रेप की कार्रवाई की जा चुकी हैं। वहीं 45 के खिलाफ पद का दुरुपयोग एवं आय से अधिक सम्पत्ति के प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

12 साल पुराने प्रकरणों का निस्तारण

बीकानेर रेंज एसीबी ने 12 साल पुरानों का निस्तारण किया है। वर्ष 2008, 2011 से 2014 के बकाया प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वर्ष 2021 में 36 एवं वर्ष 2022 में 48 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। एसीबी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक श्रीगंगानगर की दोनों चौकी के 15, हनुमानगढ़ के 12 एवं चूरू के 9 प्रकरणों को वर्ष 2021 में निस्तारण किया गया। जबकि श्रीगंगानगर के 20, हनुमानगढ़ के 15 एवं चूरू के 13 प्रकरणों को वर्ष 2022 में निस्तारण किया गया।

प्रदेश में कार्रवाई पर एक नजर
साल – ट्रेप – डीए – एमओ

2020 – 313 – 16 – 34
2021 – 430 – 29 – 42

2022 – 459 – 22 – 23

केस एक : जिले के छतरगढ़ तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के पंजियन की एवज में कमिशन लेने की सूचना पर आकस्मिक चेकिंग की गई। छतरगढ़ तहसीलदार कुलदीप, नायब तहसीलदार राजेश शर्मा, सूचना सहायक कम कैशियर इरफान भाटी एवं वार्ड11 निवासी पवन कुमार की ओर से दो लाख 74 हजार रुपए लेने की तस्दीक हुई। इस पर भी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

केस दो : उड़नदस्ता डीएफएस नंबर 132 नोहर जिला हनुमानगढ़ के परिवहन उप निरीक्षक बलवान सिंह ने ट्रक मालिक से 90 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। आरोपी के खिलाफ एसीबी में प्रकरण दर्ज किया गया।

केस तीन : झुंझुनूं के कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार को 25 हजार रुपए लेते ट्रेप किया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

पहचान गोपनीय, टोल फ्री नम्बर भी
भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है। लोग जागरूक हो और भ्रष्ट कर्मचारियों-अधिकारियों की शिकायत एसीबी के टोल फ्री नंबर पर देवें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है। बीकानेर एसीबी ने 40 प्रकरण दर्ज किए हैं। इसमें से 29 ट्रेप किए गए। लम्बित 48 प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया है। वर्ष 2023 में भी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। देवेन्द्र बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक एसीबी बीकानेर

कार्रवाई लगातार
भ्रष्ट कार्मिकों के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नववर्ष में एसीबी योजनबद्ध तरीके से काम करेगी। वर्ष 2022 में 504 कार्रवाई कर भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। दिनेश एमएन, एडीजी एसीबी जयपुर

Author