Trending Now




बीकानेर,राजस्थान सरकार की एकमात्र आवासीय खेल विद्यालय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल बीकानेर मैं स्थित है जो कि आज सरकार की उदासीनता के कारण अपने गौरव व अस्मिता को खो चुका है अतः बीकानेर का एक सजग जनप्रतिनिधि होने के नाते इस खेल विद्यालय की दुर्दशा सुधारने के सन्दर्भ में हमारी आपसे निम्न मांगे है :-

1.खिलाडियों का मैस / भोजन भत्ता 100/- रूपये प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी से बढ़ाकर 250 /- रूपये प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी किया जावें।

2. खिलाडियों को मिलने वाली किट मनी (गणवेश राशि) सन 1982 में ₹1000 थी जो आज 40 साल बीत जाने के बाद भी मात्र 1000 ही है इसको कम से कम 12000/- रूपये प्रति छात्र किया जावें,

3. सभी छात्रवासों में एवं मैस व खेल मैदानो पर पीने के साफ पानी के लिए आर.ओ. तथा वाटर
कूलर लगवाये जायें।
4. मैस में खाना बनाने के लिए स्थाई 5 कुक की व्यवस्था की जायें।
5.अभी चल रहे 12 खेलों मैं सख्ताई से अच्छे प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करनी
6. छात्रावासों के सभी कमरों व शौचालयों की उचित मरम्मत करवाई जावे
7. सभी 12 खेलों के मैदानों की मरम्मत एवं रख-रखाव हेतु अलग से बजट राशि आवंटित की जाये
8. विद्यालय में वर्षों से बन्द पडी स्थाई डिस्पेन्सरी को पुनः चालू किया जावे।
9.वर्षो से बन्द पड़ें स्विमिंग पुल को पुनः चालू करावें ताकि खिलाडियों को इसका लाभ मिल सकें।
महोदय हम आशा करते है कि आप हमारी इन मांगो को जल्द ही पूरा करवायेंगे महोदय हम आपको विश्वास दिलाते है कि इन मांगो पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही होती है तो राज्य के खेल जगत में यहा के नवोदित खिलाडी एक नया अध्याय लिखेगें।

Author