बीकानेर,सीकर राजस्थान के बेरोजगारों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है. जयपुर के शहीद स्मारक पर बुधवार को प्रदेशभर से बड़ी संख्या में बेरोजगार जुटे।
जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नकल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग की। बेरोजगारों ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानीं। इसलिए 9 फरवरी से पूरे राज्य में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि कांग्रेस के शासन में 10 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं. पहली पारी ही नहीं दूसरी कक्षा की भर्ती परीक्षा में भी। बल्कि दूसरी पारी के पेपर को लेकर भी धांधली की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में पूरी परीक्षा की जांच सीबीआई से कराई जाए। साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि भविष्य में कोई पेपर लीक करने की हिम्मत न जुटा सके। अगर सरकार ने इस बार हमारी मांग नहीं मानी। लिहाजा कांग्रेस नेताओं को आने वाले विधानसभा चुनाव में चिंता करनी होगी।