बीकानेर,प्रदेश की 2.51 लाख बेटियों को बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल पर पिछले माह से शुरू कर दी गई है।पात्र लड़कियों को 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। निर्धारित तिथि में अब केवल चार दिन शेष रह गए हैं। लेकिन अभी तक केवल 32 फीसदी छात्राओं ने ही ऑनलाइन आवेदन किया है। बालिका शिक्षा प्रतिष्ठान की ओर से प्रदेश की 143638 छात्राओं को गार्गी एवं 108309 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए पात्र घोषित किया गया है।
दोनों पुरस्कार प्राप्त करने के लिए 31 दिसंबर तक छात्राओं को ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत पात्र छात्राओं में से अब तक 47450 छात्राओं ने ही आवेदन किया है। जबकि गार्गी अवार्ड में यह आंकड़ा और भी कम है। गार्गी की पात्र छात्राओं में से अब तक केवल 32876 छात्राओं ने आवेदन किया है। इस वर्ष 2022 में 10वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त करने वाली 63072 बालिकाओं को प्रथम किश्त एवं वर्ष 2022 में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 108309 बालिकाओं को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि दी जायेगी। गत वर्ष 2021 में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 80556 विद्यार्थियों को गार्गी की किस्त का भुगतान किया जाएगा।