Trending Now












बीकानेर शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान – बीकानेर द्वारा की गई मांगों पर शिक्षा निदेशक महोदय के निर्देश के बाद शिक्षा प्रशासन सक्रिय हो गया है। कमल नारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय शिक्षा निदेशालय परिसर में निर्मित करने हेतु करीब 20 करोड़ रुपए से अधिक, खेलकूद को बढ़ावा देने सहित शिक्षा निदेशालय परिसर में नवीन निर्माण हेतु करीब 60 लाख रुपए व्यय करने की तैयारियां शुरू हो रही है। आचार्य ने यह भी जानकारी दी है कि शिक्षा निदेशालय के प्रवेश द्वार पर स्वागत कक्ष चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संघ के लंबित 11 सूत्रीय मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के लिए शिक्षा प्रशासन जुट गया है।

कमल नारायण आचार्य प्रदेशाध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला एवं शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल आईएएस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में संघ शिक्षा विभाग में नवीन आयामों को स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है ।

Author