Trending Now




बीकानेर,दिनांक 12.06.2022 को परिवादी ने पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर पर उपस्थित होकर अपनी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अज्ञात आरोपीगण द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने बाबत् रिपोर्ट पेश की। जिस पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान सौभाग्यसिंह सउनि के सुपुर्द किया गया व अपर्हता की तलाश प्रारम्भ की गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार व सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान कर अपर्हत नाबालिग बालिका व आरोपी की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा अपर्हता को भगाकर लेकर जाने वाले अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी व अपर्हता की तलाश की गई। अनुसंधान से आरोपी मुनीराम पुत्र रामरख जाति नायक निवासी साजनसर पुलिस थाना साण्डवा जिला चुरू द्वारा नाबालिग बालिका को भगाकर ले जाना बताया। जिस पर आरोपी व अपर्हता की पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई। प्रकरण में आरोपी मुनीराम व अपर्हता नाबालिग को लेकर छः माह से अधिक समय से फरार चल रहा था। जिनकी पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी व अपहृत नाबालिग लड़की राजस्थान के विभिन्न जिलों में संभावित स्थानों पर तलाश की गई। दिनांक 26.12.2022 को श्री सौभाग्यसिंह सउनि के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जयपुर से अपहृत नाबालिग बालिका व आरोपी मुनीराम पुत्र  रामरख जाति नायक उम्र 26 साल निवासी साजनसर पुलिस थाना

साण्डवा जिला चुरू को दस्तयाब किया गया। प्रकरण में बाद अनुसंधान मुनीराम पुत्र रामरख जाति नायक उम्र 26 साल निवासी साजनसर पुलिस थाना साण्डवा जिला चुरू को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया गया। बाद अनुसंधान आरोपी को पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।

पुलिस टीम:- सर्वश्री ईश्वर प्रसाद पु. नि. सौभाग्यसिंह सउनि, राजेश मीणा कानि, संतोश मकानि पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर, दिलीपसिंह हैड कानि साईबर

Author