बीकानेर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वार्षिक भौतिक सत्यापन की धीमी प्रगति को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने गंभीरता से लिया। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को 31 दिसम्बर तक सत्यापन का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में 2 लाख 60 हजार 560 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत लाभ मिल रहा है। प्रतिवर्ष नवंबर-दिसम्बर तक सत्यापन का कार्य करना होता है। अब तक 1 लाख 18 हजार 634 पेंशनर्स का ही सत्यापन किया गया है, जो केवल 45.53 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यह राज्य के औसत 52.17 प्रतिशत से भी कम है। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और बताया कि अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 13 हजार 358 और शहरी क्षेत्र में 30 हजार 568 पेंशनर्स का सत्यापन बाकी है। आगामी 31 दिसम्बर तक यह कार्य पूर्ण करवाया जाए। ऐसा नहीं होने पर संबंधित कार्मिक की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा सभी ई-मित्र संचालकों की बैठक लेते हुए उनसे जुड़ी लंबित कार्यवाही अविलम्ब करने के लिए निर्देशित किया जाए।
*प्रत्येक स्मार्ट टीवी का हो उपयोग*
जिला कलक्टर ने डिजिटल इनिशिएसन फॉर क्वालिटी एजुकेशन के तहत जिले के 627 शैक्षणिक संस्थानों को दिए गए स्मार्ट टीवी का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीवी इंस्टॉल हो जाए तथा विद्यार्थियों को इनका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अधिकारियों द्वारा इसका क्रॉस वेरिफिकेशन करवाया जाएगा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में शत-प्रतिशत पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा समस्त व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग के लिए औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
*जनवरी में फिर होगा बेटियों का हिमोग्लोबिन टेस्ट*
जिला कलक्टर ने बताया कि मिशन अगेंस्ट एनिमिया के तहत पूर्व में दो लाख 52 हजार बेटियों का हिमोग्लोबिन जांच किया गया था। इस दौरान एनिमिक पाई गई बच्चियों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। जनवरी में दूसरे चरण का सामूहिक हिमोग्लोबिन टेस्ट किया जाएगा। इससे जुड़ी समस्त तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्दी के मद्देनजर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत घी के अधिक से अधिक नमूने लिए जाएं। उन्होंने खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण, आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।
*बजट घोषणाओं की शत-प्रतिशत अनुपालना हो सुनिश्चित*
जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणाओं की समयबद्ध अनुपालना सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें तथा फीडबैक उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, इसे ध्यान रखते हुए कार्य करें। उन्होंने विभिन्न विभागों की बजट घोषणाओं की प्रगति जानी।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, संयुक्त निदेशक (आईटी) सत्येन्द्र सिंह राठौड़, उपनिदेशक (सांख्यिकी) सुशील शर्मा, जिला रसद अधिकारी भागूराम महला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार, खनि अभियंता आरएस बलारा, जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेन्द्र सिंह भाटी और जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।