Trending Now












बीकानेर,संगरिया हनुमानगढ़ में 25 दिसम्बर को सम्पन्न हुई आल इंडिया सीनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता जय हिन्द क्लॉसिक  में बीकानेर के आफ़ताब आलम एवम् पीयूष सोढ़ी ने स्वर्ण पदक जीत कर राजस्थान का नाम गौरान्वित किया है । बीकानेर जिले को प्रतिनिधित्व करते हुए आफ़ताब ने 65-70 किग्रा भार वर्ग में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करके स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही ओवर ऑल बेस्ट पोजर बॉडीबिल्डर रेंक पर अपना नाम दर्ज किया ! आफ़ताब ने अपनी जीत का श्रेय अपने गुरु पीयूष सोढ़ी एवं माता पिता भाई बंधुओ को दिया। वहीं पीयूष सोढ़ी ने भी 4 नैशनल पदकों पर अपनी धाक जमायी । (WFFF) की इस प्रतियोगिता में उन्होंने 1.72 मीडियम हाईट मैन फिजिक कैटेगरी में स्वर्ण पदक एवम् मैन फिजिक ओवरऑल मोस्ट इम्प्रूव्ड फिजिक का ख़िताब हासिल किया और सीनियर बॉडीबिल्डिंग 70-75 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक और डेनिम जीन्स मॉडलिंग शरीर सौष्ठव में कांस्य पदक जीत कर 4 राष्ट्रीय पदक अपने नाम किए और ज़िले से 8 बार नेशनल ख़िताब जीतने वाले पहले ख़िलाडी बने । उन्होंने अजय पुनिया जी का धन्यवाद करते हुए कहा की उनका रोल राजस्थान के सभी खिलाड़ीओं के लिए अद्वित्य है अजय जी खिलाड़ीओं का प्रोत्साहन समय समय पर एवं टीम का नेत्रत्व करते आए है ! अपनी ट्रेनिंग एवं डिग्री का श्रेय सोढ़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय कोच मालिक इसरार को देते है ! जिनके कारण हाल ही में अर्द्ध सरकारी कंपनी M02 ने सालाना 6 लाख वेतन पर सोढ़ी को ब्रांडऐम्बैसडर एवं प्रमोशन पार्ट्नर बनाया था ! सोढ़ी बताते है इस जीत में असली मदद का श्रेय कोच के अलावा वो अपनी धर्मपत्नी बच्चे और भाइयों को देते है ! उनकी टीम के नौशाद ख़ान ने भी 60 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीत कर रावतसर के अपने जिम का प्रतिनिधित्व किया !

Author