Trending Now












बीकानेर कलाकारों की नगरी है और वर्तमान युग में बाल जीवन जहां मोबाइल का आदी हो रहा है वहीं बाल गोविंदम स्कूल प्रशासन ने बीकानेर के कलाकारों को प्रोत्साहन देते हुए बच्चों को बीकानेर के कलाकारों से अवगत करवाना सराहनीय कदम है यह शब्द संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने बाल गोविंदम स्कूल के बाल मेला आयोजन के अवसर पर कहे । स्कूल संचालक विजय चांडक व ममता चांडक ने बताया कि बाल मेले में फ़ूड स्टाल, झूले, गेम जोन, जादूगर कलाकार, अलग अलग आवाजों की नकल करने वाले कलाकारों ने बच्चों व उनके अभिभावकों को खूब गुदगुदाया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बाल गोविंदम स्कूल द्वारा बच्चों को बीकानेर के लोक कलाकारों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वास्तविक दुनिया का दर्शन करवाया है । इस अवसर पर लाला चांडक, बाबूलाल मोहता, योगिता बिहाणी, राज चांडक, मनोज बिहाणी, स्कूल छात्र व अभिभावक उपस्थित हुए ।

Author