बीकानेर,अग्रवाल समाज के अग्रोहा शक्ति पीठ में बन रहे विश्व स्तरीय ऐतिहासिक आद्य महालक्ष्मी मंदिर निर्माण के लिये देशव्यापी स्तर पर निकाली जा रही आद्य महालक्ष्मी जन आर्शिवाद यात्रा के 1 जनवरी 2023 को बीकानेर आगमन पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ओर से भव्य स्वागत किया जायेगा। सम्मेलन के जिला महामंत्री नरेन्द्र अग्रवाल ने रविवार को यहां होटल राज महल में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि रथयात्रा 29 दिसम्बर को लूणकरणसर,30 दिसम्बर को खाजूवाला होते हुए 1 जनवरी को बीकानेर पहुंचेगी । उन्होने बताया कि कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आर्शिवाद रथयात्रा के आगमन को लेकर बीकानेर के अग्रवाल समाज में उत्साह की लहर है। रथयात्रा का अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन समेत समाज के अग्रिम संगठनों की ओर से उत्साह के साथ स्वागत किया जायेगा। उन्होने बताया कि कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी यात्रा के पूरे देश में 18 रथ निकले हुए हैं। यह सभी रथ अग्रोहा धाम पहुंचेंगे। रथों के वहां पहुंचने पर कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी के मंदिर का भव्य निर्माण शुरू होगा। मंदिर निर्माण के लिये अग्रवाल बंधूओं से सहयोग के लिये एक रूपया,एक ईंट की तर्ज पर पांच सौ रूपये की हुंडी तय की गई है। प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के संरक्षक सुभाष मित्तल ने बताया कि अग्रोहा धाम में निर्माणधीन कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मन्दिर अग्रवाल समाज ही नहीं बल्कि सभी धर्म के श्रद्धालूजनों के लिये आस्था, श्रृद्धा, भक्ति शक्ति, विश्वास और एकता का प्रतीक होगा, जिसमें समाज के एक भामाशाह का सहयोग नहीं, इसमें देश के दस करोड़ अग्रवाल बंधुओं की एक एक ईंट का सहयोग लेकर इस भव्य मन्दिर का निर्माण होगा। उन्होने बताया कि आद्य महालक्ष्मी का देश का सबसे बड़ा मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर के निर्माण पर करीब 500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसके लिये अग्रोहा शक्तिपीठ की तरफ से देशभर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। प्रेस वार्ता में जय किशन अग्रवाल, परमेश्वर अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, श्रीमति अदिति अग्रवाल, शशि गुप्ता, मनीषा गडोदिया समेत अग्रवाल समाज के अनेक प्रतिनिधि मौजूद थे।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक