बीकानेर,सामाजिक गतिविधियों में तलीनता से जुटे रहने के लिए रिन्युबल एनर्जी फील्ड में अवादा फाउंडेशन का नाम बड़ी इज्जत के साथ लिया जाता है।
सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर बताते है की कोरोना काल में ऑक्सीजन प्लांट फील्ड में ऑर्गनाइजेशन ने अभूतपूर्व योगदान किया है, इसके अलावा ग्रामीण अंचल में सृजनात्मक कार्यों, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, कम्प्यूटर, जागरूकता के लिहाज से इनका समाज में अतुलनीय योगदान है।
डूंगरसिंह तेहनदेसर ने अवादा फाउंडेशन को जिला स्तर एवं प्रान्त स्तर पर सम्मानित करने के लिए सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को पत्र भी लिखा।
बहरहाल शनिवार को सामाजिक योगदान के तहत अवादा फाउंडेशन के तत्वावधान में राजकीय पीबीएम अस्पताल के रक्त कोषालय में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया।
कार्यक्रम में समन्वयक की भूमिका में रहे प्रबन्धक मनीष पाण्डे, सेफ्टी ऑफिसर अभय सिंह ठाकुर।
इस मौके पर अवादा फाउंडेशन के अधिकारीगण, कर्मचारियों क्रमशः योगेन्द्र, नवलाराम, रोहित पांचाल, प्रबन्धक देवेश कौशिक, प्रबन्धक तरुण मण्डल, किशन सिंह, सतवीर सिंह, गेन सिंह, गौतम, रूप सिंह, गुलाबसिंह, देशराज, मुकेश बिश्नोई सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को करने पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय चौधरी, एडमिन प्रमुख मनमोहन अग्रवाल, प्रबन्धक समीर कुमार सिंह, प्रबन्धक मनोज तोमर, प्रबन्धक हेमंत पटेल, प्रबन्धक सुब्रत कोले, प्रबन्धक अकरम अंसारी, प्रबन्धक शिवांसु पांडे, करण सिंह शेखावत, पुनीत सिंगोदिया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी हौसला अफजाई की।
बीकानेर में रक्तदान के ब्रांड एम्बेसडर और कांग्रेस नेता बिशनाराम सिहाग ने सभी युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की।