Trending Now




बीकानेर,सिंथेसिस के प्रीफाऊन्डेशन डिवीजन के इंचार्ज चिरायु सारवाल ने बताया कि वीवीएम यानि विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा 30 नवंबर को पूरे भारत में विजनाना भारती द्वारा विज्ञान प्रसार, डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी और एनसीईआरटी के सहयोग से आयोजित की गई। जिसे भारत की प्रमुख विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के रूप में से एक माना जाता है। नव भारत के विद्यार्थी टैक्नीकल डिवाईसेज का उपयोग करें और इस क्षेत्र में पारंगत रहे।  इस परीक्षा में सिंथेसिस के 9वीं कक्षा की छात्रा यशस्वी गर्ग और कक्षा 8वीं के छात्र रूपेश रायका का चुनाव राज्य स्तरीय कैम्प के लिए हुआ है।

इसके साथ-साथ बीकानेर जिले में तनिष्क अग्रवाल और यशस्वी गर्ग ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इसके अलावा 10वीं कक्षा से रिमी पोदार, 9वीं कक्षा से हेमांग विजय और 8वीं कक्षा से सुमेर चारण ने जिला स्तर पर दूसरी रैंक प्राप्त की। विदित रहे कि यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाईन आयोजित हुई थी। इस विशिष्ट उपलब्धि के लिये संस्थान के गुरुजनों ने इन्हें उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Author