बीकानेर,लूनकरनसर,तालुका विधिक सेवा समिति एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं आदर्श हैप्पी सिनीयर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में उपभोक्ता जाग्रति कार्यक्रम आयोजित
प्रिंसिपल राणाप्रताप एवं भेरा राम गौदारा की मौजूदगी में आयोजित हुए कार्यक्रम में बोलते हुए कंज्यूमर कन्फेडरेशन आफ इंडिया के जिलाध्यक्ष व उपभोक्ता संरक्षण समिति के अध्यक्ष श्रेयांस बैद ने विचार रखते पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए कहा उनके द्वारा देश के एक सौ पैंतीस करोड़ उपभोक्तओं के लिए 1986 में 24 दिसम्बर को उपभोक्ता कानून पारित करवाया जिसका नया स्वरूप 2019 के बिल में पास हुवा है उसमें नए अध्याय जोड़े गए है । बैद ने भ्रामक विज्ञापनों ,साइबर फ़्रॉड से सावधान रहने की अपील करते हुए जिला फोरम में वाद दायर करने की प्रक्रिया, भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दिये जाने वाले मार्को आईएसआई, आइएसओ, एफपीओ,ऐगमार्क, हॉलमार्क की जानकारी छात्र छात्राओं को दी ।