Trending Now




बीकानेर,राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुक्रवार को अनेक लोगों ने अवलोकन किया। आमजन में विभागीय उपलब्धियों और योजनाओं से संबंधित चित्रों की प्रदर्शनी को उपयोगी बताया। वहीं राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर कृषकों से संवाद का कार्यक्रम रखा गया तथा केक काटकर पर किसान दिवस समारोह मनाया गया। संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत 4 वर्षों में किसानों के लिए अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए हैं। पहली बार कृषि का बजट अलग से पेश किया गया है। इसके क्रियान्वयन से जुड़े सभी विभाग सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण गंभीरता से कार्य करें, जिससे किसानों तक इनका लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि किसान, प्रदर्शनी का लाभ उठाएं तथा कृषकों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी लें। उन्होंने कृषि में नवाचार करने का आह्वान किया तथा परंपरागत विधियों के साथ-साथ कृषि की नवीन तकनीकों को अपनाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत, सहायक निदेशक (कृषि) अमर सिंह, कृषि अनुसंधान अधिकारी प्रदीप चौधरी, उद्यान अधिकारी सीताराम तथा पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ राजेश हर्ष ने कृषि और पशुपालन से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान जनसंपर्क कार्यालय द्वारा किसानों को कृषि से जुड़ा साहित्य दिया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के आईसी कोऑर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया।
*संभागीय आयुक्त ने की प्रदर्शनी की सराहना, क्यूआर कोड से डाउनलोड किया सुजस ऐप*
इससे पहले संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए गए नवाचारों और उपलब्धियों पर आधारित चित्रों की सराहना की। इस दौरान उन्होंने क्यूआर कोड के माध्यम से सुजस मोबाइल ऐप डाउनलोड किया। सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य ने मोबाइल ऐप की विशेषताओं के बारे में बताया।
*शनिवार को होगा जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन*
तीन दिवसीय प्रदर्शनी के अंतिम दिन जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री श्री गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता, संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन तथा जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा किया जाएगा। युवा संवाद का कार्यक्रम 2 बजे होगा। प्रदर्शनी आमजन के लिए सांय 5 बजे तक खुली रहेगी।

Author