Trending Now












बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, बीकानेर द्वारा आयोजित एक दिवसीय किसान मेला ‘‘कृषि हाट-2022‘‘ का आयोजन आज 24 दिसंबर 2022 को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न कृषि आदानों, संस्थानों की प्रदर्शनी के साथ विद्यार्थियों द्वारा रचनात्मक उत्पाद निर्माण करने की जानकारी दी जाएगी। साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति महोदय डॉ अरुण कुमार जी रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा प्रायोजकों की सहायता से किया गया है। जिसमें मुख्य प्रायोजक हाई-टेक ओर्गेनिक्स और टैफे है। इसके अतिरिक्त पार्टनर इंडोइन, उरमूल और जिनोवा, रहेंगे। कार्यक्रम में बायर, इंडोफिल, घरडा केमिकल्स, एस आर एम ओर्गेनिक्स, कोर्टेवा, इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड, स्वाल कारपोरेशन लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, रामसाइड्स, एग्री कनेक्ट, इफको, इकोसेफ, केनरा बैंक और रिलायंस की स्टाल लगायी जाएँगी जहां से किसानों को विभिन्न जानकारी दी जाएगी। कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान के निर्देशक महोदय डॉ आई पी सिंह जी ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य किसानो को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराना व विद्यार्थियों को सीखने का अवसर प्रदान करना है। निर्देशक महोदय ने किसानो व विद्यार्थियों से मेले में आने की अपील की है।

Author