बीकानेर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (रबी 2022-23) के प्रचार-प्रसार के लिये गुरुवार को कृषि भवन के आत्मा सभागार में जिला स्तरीय फसल बीमा पाठशाला का आयोजन हुआ।
इस मौके पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि बीमा पाठशाला का जिला स्तरीय आयोजन यूएसजीआई एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। पाठशाला में राजस्व विभाग लीड बैंक प्रबंधक, अन्य बैंक के अधिकारी, विभागीय अधिकारियों व प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
फसल बीमा पाठशाला द्वारा जिले में एवं ब्लॉक स्तर पर 25 दिसंबर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। योजनान्तर्गत सभी कृषक 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि ऋणी कृषकों का बीमा बैंक द्वारा किया जायेगा। जो ऋणी कृषक बीमा नहीं करवाना चाहते हैं उनको 24 दिसंबर तक लिखित में बैंक मे देना होगा तथा कृषक अपनी बोई गयी फसलों में यदि पिछले वर्ष से परिवर्तन किया है तो उन्हें 29 दिसंबर तक लिखित में देकर फसल का बीमा करवा सकता है। बीमा पाठशाला में सहायक निदेशक कृषि अमरसिंह, रेणू वर्मा, कृषि अधिकारी बीकानेर मुकेश गहलोत, भैराराम गोदारा, प्रदीप चौधरी, ओमप्रकाश तर्ड, राजुराम जी इत्यादि विभागीय अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, डॉ मानाराम जाखड़ व यूएजीआई कंपनी प्रतिनिधि उपस्थित रहें।