Trending Now




बीकानेर,जयपुर । पूना में आयोजित इंडियन कॉलेज ऑफ एलर्जी, अस्थमा एंड एम्यूलोजी के 56 वें राष्ट्रीय अधिवेशन ( 15 से 18 दिसंबर ) में आर.के.मोदी स्मृति व्याख्या माला में एलर्जी, अस्थमा और एम्यूलोजी विषय पर समृद्ध ज्ञान और योगदान के लिए डा वी.के. जैन को पांचवा आर.के. मोदी स्मृति अवार्ड दिया गया। इस व्याख्यान में डा जैन ने दमा व अन्य एलर्जी रोगों में एलर्जन बचाव के बारे में विज्ञान सम्मत जानकारी दी। अध्यक्ष एस .के. गोड ने डा जैन को इस सम्मान से नवाजा।
इससे पहले श्वास रोग विशेषज्ञ डा.विक्रम जैन को नेशनल कॉलेज ऑफ चेस्ट फिजिशियन इंडिया डा एम एम सिंह लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। डा. जैन पिछले पांच दशक से श्वास रोगों पर शोध, शिक्षण और चिकित्सा का कार्य कर रहे हैं। उनको अब तक विभिन्न तरह के 17 अवार्ड मिले हैं। राजस्थान के पहले श्वास रोग विशेषज्ञ डा. जैन को स्मृति व्याख्यान में इस सम्मान से नवाजा गया है। डा. विक्रम जैन को ब्रोंको एंडोस्कोपी से फेफड़ों में रोगों की जांच और निदान में विशेषज्ञता हासिल है। उनको बनारस हिन्दू वीवी में नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज ( एन. ए. एम. एस.) फैलोशिप 2021 अवार्ड दिया गया था। वर्तमान में डा.जैन महात्मा गांधी मेडिकल अस्पताल एवं संबध कालेज जयपुर में श्वास रोग विभाग में एमरेटस प्रोफेसर हैं। डा. वी.के. जैन
एस. पी. मेडिकल कालेज एवं संबद्ध पीबीएम अस्पताल बीकानेर में श्वास रोग विभाग में आचार्य और एस पी मेडिकल कालेज में अतिरिक्त प्राचार्य रहे है। श्वास रोग विशेषज्ञ डा.विक्रम जैन को थोरसिक एंडोस्कोपी सोसायटी की ओर से फेफड़ों में ब्रोंको एंडोस्कोपी से जांच और रोग निदान की चिकित्सकीय दक्षता के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से दिया गया था । यह अवार्ड अहमदाबाद में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वहां आयोजित प्रतिष्ठा पूर्ण समारोह में दिया गया था। डा जैन का इन्हीं उपलब्धियों के लिए 25 दिसंबर को बीकानेर सम्मान किया जाएगा।

Author