Trending Now




बीकानेर,पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में अस्थिरोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं यूनिट हैड डॉ. सुरेन्द्र चौपड़ा की टीम ने एक मरीज के घुटना प्रत्योपण और एक मरीज रीड की हड्डी का का सफल ऑपरेशन कर मरीजों को दर्द से राहत प्रदान की है। डॉ. सुरेन्द्र चौपड़ा के बताया कि हाड़ला निवासी जेठाराम नाई घुटने के दर्द से पीडि़त था। जिसे उचित परामर्श देकर 2 दिसम्बर को अस्पताल में भर्ती किया गया। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ मरीज का घुटना प्रत्योपण का सफल ऑपरेशन किया। जिसके बाद मरीज को काफी राहत मिली। डॉ. चौपड़ा ने बताया कि जसरासर निवासी नेमाराम रीड की हड्डी के दर्द से पीडि़त था। नेमाराम को भी उचित परामर्श देकर 5 दिसम्बर को भर्ती किया गया। इसके बाद नेमाराम की रीड की हड्डी का भी सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ. चौपड़ा ने बताया कि मरीजों का ऑपेरशन राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पूर्णतया नि:शुल्क किया गया। ऑपरेशन के बाद दोनों मरीज बिलकुल स्वस्थ है। ऑपरेशन करने वाली टीम में अस्थिरोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर एवं यूनिट हैड डॉ. सुरेन्द्र चौपड़ा, असिस्टेंड प्रोफेसर डॉ. प्रदीप सिंह शेखावत, डॉ. सुभम लेघा, डॉ. विशाल मान, डॉ. अजय बाकोलिया आदि शामिल रहे।

Author