Trending Now




बीकानेर,कोरोना वायरस संक्रमण का कहर एक बार फिर से चीन में देखने को मिल रहा है। जिसके बाद से भारत सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। कोविड-19 की स्थिति को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 21 दिसंबर को एक उच्चस्तरीयक बैठक की।

बैठक से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी को एक चिट्ठी लिखी और कोविड दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा। तो वहीं, अब इस चिट्ठी पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया आने लगी है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा से मोदी सरकार बौखलाए हुए है। आम लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा तरह-तरह के सवाल उठा रही है। क्या गुजरात चुनाव में PM मोदी मास्क लगाकर, सारे प्रोटोकॉल मानते हुए घर-घर गए थे?।’ तो वहीं, कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, ‘आज का कोविड प्रोटोकॉल क्या हैं? ऐसा लगता है कि हमारे पास किसी भी अन्य सार्वजनिक समारोहों में लागू करने योग्य COVID प्रोटोकॉल नहीं हैं। भारत जोड़ो यात्रा पर अचानक इतना ध्यान क्यों दिया जा रहा है अगर यह भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता तो?।’

हरियाणा के कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह में बोलते हुए कहा कि हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा समर्थन मिल रहा है। पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय और निवेश में नंबर 1 पर था आज महंगाई और बेरोजगारी में नंबर 1 पर है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार है ही नहीं। अगर सरकार कोरोना प्रोटोकॉल लाती है, तो हम उसका पालन करेंगे। संसद चल रही है, लेकिन हमें कोविड से संबंधित कोई प्रोटोकॉल नहीं दिख रहा है।कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ‘दुनिया में कोविड की स्थिति गंभीर होती जा रही है। हम देख सकते हैं कि चीन में क्या हो रहा है, उनकी स्वास्थ्य प्रणाली तनाव में है। मैंने मांग की कि चीन से आने-जाने वाली उड़ानें रोक दी जानी चाहिए। दूसरे देशों में जिस तरह से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, यह चिंता का विषय है।’ वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘सवाल ये खड़ा होता है कि क्या एक परिवार सभी प्रोटोकॉल से ऊपर है। ये मैं मान सकता हूं कि कांग्रेस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से ज्यादा एक परिवार को मान्यता मिलती है परन्तु कोविड प्रोटोकॉल का तो उनको पालन करना होगा।’

Author