Trending Now












बीकानेर,राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मोतीगढ़ में एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। सर्वप्रथम कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहर सिंह सलावद ने मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित व माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त संदर्भ व्यक्ति संजीव कुमार यादव ने गैर आवासीय प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए सदस्यो को सहजता की गतिविधियां व सामुदायिक गतिशीलता की अवधारणा व हमारा अपना विद्यालय की विस्तार से जानकारी दी।कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहर सिंह सलावद ने एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों के कर्तव्य व भूमिका के साथ नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम सहित मिड डे मील व विद्यालय विकास में जनसहयोग करने, विद्यालय को स्वच्छ रखने के साथ साथ विद्यार्थियों को नियमित स्कूल भेजने व अधिक से अधिक संख्या में नामांकन बढ़ाने व ठहराव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहर सिंह सलावद,संदर्भ व्यक्ति संजीव कुमार यादव,वार्ड पंच रवीना कंवर,रीना प्रजापत,सिम्मी किराडू, तीजा देवी,मामसेन,भंवर लाल,भंवर सिंह भाटी, खेतू देवी,हुसैन खां आदि एसएमसी व एसडीएमसी सदस्य उपस्थित रहें।

Author