Trending Now




बीकानेर,चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में बढ़ते जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क हो गई है. कोरोना का प्रसार रोकने के लिए सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है.

कोरोना पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक के बाद नीति आय़ोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है. भीड़भाड़ वाले इलाकों में अंदर और बाहर मास्क जरूर पहनें. साथ ही जिन लोगों ने अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगवाई है, वह जल्द से जल्द इसे लगवाएं, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.

डॉ वीके पॉल ने कहा है कि अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह, घर के अंदर या बाहर हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें. यह कॉमरेडिटी वाले या ज्यादा उम्र के लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि अभी तक केवल 27 से 28 फीसदी लोगों ने बूस्टर डोज ली है. हमें इसे बढ़ाना होगा. हम अन्य लोगों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हैं कि वह यह डोज लगाएं. बूस्टर डोज अनिवार्य है और सभी के लिए निर्देशित है.

मीटिंग की बड़ी बातें-

  • निगरानी बढ़ाई जाएगी
  • टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी
  • टीकाकरण का दायरा बढ़ाया जाएगा.
  • नए साल और त्यौहार पर कोई रोक नहीं
  • हर हफ्ते मीटिंग होगी
  • विमानन के लिए कोई सलाह नहीं

अब हर हफ्ते इस मामले पर मीटिंग करेगी सरकार

सरकार ने कहा कि अब निगरानी बढ़ाई जाएगी. हालांकि उन्होंने बताया कि क्रिसमस,नए साल और त्योहारों पर कोई रोक नहीं लगेगी. सरकार अब हर हफ्ते इस मामले पर मीटिंग करेगी और स्थिति की समीक्षा कर, उसी हिसाब से एडवाइजरी जारी करेगी.

Author