Trending Now












बीकानेर, सचिन पायलट ने कहा कि अब हम आईओसी से बात करेंगे, उनकी तरफ से भी इन पीड़ितों को मदद मिले. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राजस्थान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज एक दिन के जोधपुर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भूंगरा गैस त्रासदी के पीड़ितों से भूंगरा गांव जाकर मुलाकात की. साथ ही उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. यह हादसा बहुत ही भयावह था. सचिन पायलट ने कहा कि इस हादसे में परिवार के परिवार उजड़ गए, 35 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं 15 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. सभी लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं, राज्य और केंद्र सरकार दोनों ने ही मदद की है.

उन्होंने कहा कि अब हम आईओसी से बात करेंगे, उनकी तरफ से भी इन पीड़ितों को मदद मिले. सरकार की ओर से मकान बनाने और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए मदद की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ने 2 लाख की जगह 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है. अब इन परिवारों के पास कोई कमाने वाला नहीं है, बच्चे और बुजुर्ग हैं.

कहा- जनता विकास चाहती है

हिमाचल चुनाव की जीत को लेकर पायलट ने कहा कि यह जादू-वादु कुछ नहीं होता है. जादू करने वाला तो एक ही है नीली छतरी वाला, बाकी सब हाथ की सफाई है. उन्होंने कहा कि जादू तो ऊपर वाला करता है. हम लोगों ने हिमाचल में पार्टी की एक रणनीति बनाई. सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मुकाबला किया और बीजेपी से सत्ता छीनी. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार का हमने हिमाचल मैसेज कर दिया है. दूसरा इंजन हम 2024 के चुनाव में दिल्ली में सीज करेंगे.

पायलट ने कहा कि घमंड और अहंकार की राजनीति, बहुत दिन नहीं चलती है. पब्लिक के काम नहीं होंगे, सिर्फ विज्ञापन देने से, भाषण देने से वोट नहीं मिलते. उन्होने कहा कि जनता विकास चाहती है. हिमाचल में हमारी पार्टी का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा था. एक धारणा थी कि कांग्रेस उत्तर भारत में बीजेपी को हरा नहीं पाती है उस धारणा को हमने तोड़ा है. हिमाचल चुनाव में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य नेताओं ने डेरा डाला, लेकिन कांग्रेस की रणनीति के आगे वह हार गए. यह आने वाली राजनीति के लिए स्पष्ट संकेत है.

चीन को मुंहतोड़ जवाब देने में सेना सक्षम

भारत-चीन सीमा पर चल रहे विवाद को लेकर पायलट ने कहा कि हमारी सेना इस विवाद को निपटाने के लिए पूरी तरह पुख्ता है. हमारी सेना किसी के भी दांत खट्टे कर सकती है. शौर्य वीरता हमारे सैनिकों ने दिखाई है. उन्होंने कहा कि दुनिया की ऐसी कोई फौज नहीं है जो हमारी फौज का मुकाबला कर सके. हमारे जवान, जो सरहदों की रक्षा के लिए खड़े रहते हैं, वह किसी एक पार्टी, एक सरकार, एक समुदाय, एक प्रांत, एक भाषा की नहीं हैं. वह पूरे भारत माता की सुरक्षा के लिए खड़े हुए हैं. उनका तो कोई मुकाबला ही नहीं, सेना के जवानों के आगे हमारा शीश नमन रहेगा.

सचिन पायलट ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा क्या स्टैंड है. हमारी सरहद पाकिस्तान और चीन से जुड़ी हुई है कोई भी हरकत होती है तो पूरा मुल्क सेना के साथ खड़ा है, लेकिन सरकार में मौजूद लोग छुपाए नहीं. सरकार के लोग आधी-अधूरी सूचना ना दें, संशय पैदा ना करें. उन्होंने कहा कि सदन चल रहा है, आप चर्चा करें भारतीय अखंडता प्रभुत्व के लिए, देश की सभी राजनीतिक पार्टियां साथ खड़ी है. हमारे वीर सैनिकों पर हमें फक्र है, सेना को ताकत मिले. जो सरकार में जो लोग बैठे हैं कि जो भी छोटी मोटी कोशिश कर रहा है इसका चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.

बीजेपी की जनाक्रोश यात्रा में जनता ही नहीं

पायलट ने कहा कि बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा में जनता ही नहीं है. उन्होंने कहा कि आक्रोश तो बीजेपी में है, अब तक 4 साल हो चुके हैं, हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं और मुझे खेद इस बात का है कि बीजेपी एक राष्ट्रीय पार्टी है. राजस्थान में एक सक्रिय विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाए. लोकतंत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों होते हैं. बीजेपी तो यह संदेश भी नहीं दे पाए कि वह जनता के साथ जुड़ी हुई है. बीजेपी आपसी खींचतान में उलझी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में आपसी टकराव और गुटबाजी इतना है कि सदन के अंदर और बाहर अपने ही झगड़े सुलझाने में लगी हुई है.

सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी को लगता है कि जनता अपने आप वोट डाल देगी. जनता ऐसे वोट नहीं डालती हैं. इससे पहले वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनी. उस समय हमारी पार्टी के 21 विधायक थे. हमने पूरे 5 साल जनता से जुड़े हुए रहे मुद्दे उठाए आंदोलन किए, लाठियां खाई, जेल गए. गांव-गांव ढाणी तक हमारा संपर्क रहा, तब हम सत्ता में वापस आए. बीजेपी वाले तो यह सोचते हैं कि 12 महीने बाद जनता अपने आप वह डाल देगी और हमारी सरकार बन जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं होगा.

कांग्रेस सरकार इस बार रिपीट होगी, ऐसा कई राज्यों में भी हो चुका है. दिल्ली में तीन बार, असम में तीन बार, हरियाणा में दो बार रिपीट हुई है. पायलट ने कहा कि मैंने राजस्थान में सुधार के लिए कुछ सुझाव आलाकमान को दिए हैं जिस पर काम हो रहा है. अब हमारे पास समय कम है, समन्वय बनाकर सबको साथ लेकर चलेंगे और राजस्थान में सरकार रिपीट होगी. भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में ऐतिहासिक सफलता मिली. जनता का भरपूर सहयोग मिला है. अब तक राहुल गांधी प्रतिदिन 30 किलोमीटर चलकर 2800 किलोमीटर तक चल चुके हैं.

Author