बीकानेर,राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सोमवार को बीकानेर जिले की कांग्रेसी कार्यकर्ता भी पद यात्री के रूप में शामिल हुए हैं. वे राहुल गांधी के साथ पदयात्रा कर रहे हैं.बीकानेर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 15वें दिन सोमवार को दौसा से अलवर जिले में प्रवेश कर गई. राजगढ़ से अलवर पहुंची यात्रा सोमवार को सुबह ही चली. यात्रा का आज का सफर 13 किलोमीटर का रहा. भारत जोड़ो यात्रा के प्रवास के दौरान पहली बड़ी सभा है, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल होंगे. अलवर के मालाखेड़ा में कांग्रेस की सभा में शामिल होने के लिए बीकानेर से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे हैं. इससे पहले बांदीकुई के कोलाना कोर्ट कैंपस से सुबह 6 बजे से यात्रा शुरू हुई.
कल्ला के नेतृत्व में चल रहे कांग्रेसी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सोमवार को बीकानेर जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता यात्रा में पैदल चल रहे हैं. दरअसल राजस्थान में यात्रा के प्रवास के दौरान हर दिन अलग-अलग जिले के कार्यकर्ताओं का दिन निश्चित किया गया है और इसी कड़ी में सोमवार को बीकानेर जिले के कार्यकर्ताओं को यात्रा में शामिल होने का मौका मिला है. बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ता सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ पैदल चल रहे हैं.जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में करीब 1500 कांग्रेसी कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए हैं. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनिल कल्ला ने बताया कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला के नेतृत्व में अलवर पहुंचे कार्यकर्ता सोमवार सुबह राहुल गांधी की पदयात्रा में शामिल होकर चल रहे हैं. कल्ला अलवर जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते यात्रा का प्रबंधन देख रहे हैं. इसके अलावा बीकानेर के मंत्री और यात्रा के प्रदेश संयोजक गोविंद राम मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी यात्रा में शामिल हैं.ज्याणी चले साथ की चर्चा: डूंगर कॉलेज के एसोसियेट प्रोफेसर व संयुक्त राष्ट्र के भूमि संरक्षण संबंधी सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार लैंड फॉर लाइफ अवार्ड से सम्मानित पर्यावरणविद्ध श्यामसुन्दर ज्याणी राहुल गांधी के साथ 2 किलोमीटर भारत यात्रा में चले. ज्याणी ने बताया कि राहुल गांधी ने पेड़-पर्यावरण-परिवार-भूमि संरक्षण और सामाजिक लोकतंत्र पर उनके साथ संवाद किया. ज्याणी ने कहा कि करीब 10 मिनट के संवाद में मुझे एक संवेदनशील, विनम्र व जिज्ञासु जन नेता की झलक उनमें मिली. इस दौरान उन्हें खेजड़ी व सहजन का पौधा भेंट किया, जिसके रोपण की जिम्मेदारी उन्होंने मुझे ही देते हुए इन पौधों से भविष्य में मिलने का वादा किया. साथ ही पारिवारिक वानिकी के विचार को आगे बढ़ाने का वादा भी किया.