Trending Now




बीकानेर,लगातार अधिकारियों की अस्थिरता से जूझ रहे नगर निगम में एकबारगी फिर अस्थाई आयुक्त ने पदभार ग्रहण किया। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देश पर आरएएस अरूण प्रकाश शर्मा ने सोमवार को पदभार संभालते हुए शहर की साफ सफाई,प्रकाश व्यवस्था और विकास को अपनी प्राथमिकता के रूप में गिनाया। गौर करने वाली बात यह है कि निगम में पहले से ही उपायुक्त का पद लंबे समय से खाली चल रहा है और अब निगम सचिव का भी तबादला कर दिया गया है। जिन्हें आयुक्त का कार्यभार सौंपा है उन्हें भी अतिरिक्त पदभार दिया है। शर्मा पहले से ही महाराजा गंगासिंह विवि में रजिस्ट्रार और वेटरनरी विश्वविद्यालय का भी रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे है। ऐसे में एक ओर महत्वपूर्ण विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाना सात मंत्रियों के शहर में चर्चा का विषय बन गया है। आपको बता दे कि महापौर का निगम आयुक्त से लगातार विवाद रहा और इस आपसी खींचतान निगम में स्थाई अधिकारियों की नियुक्ति नहीं होने का खामियाजा निगम के कामकाज व शहर के विकास कार्य के प्रभावित होने से आमजन को भोगना पड़ रहा है।अब चर्चा इस बात की भी है कि क्या इस आयुक्त से महापौर की पटरी बैठेगी या पूर्ववर्ती हालात जैसा माहौल बना रहेगा।

Author