Trending Now




बीकानेर,बाफना स्कूल में आज एक एक्सपोर्ट टॉक का आयोजन हुआ जिसके मुख्य वक्ता आईएएस नवीन जैन थे। ये एक्सपर्ट टॉक स्कूल परिसर में दो चरणों में आयोजित हुई। प्रथम चरण में क्लास 9 वीं से 12 वीं तथा द्वितीय चरण में क्लास 1 से 8 तक के कुल 2800 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस  अवसर पर आईएएस गौरव अग्रवाल एजुकेशन डायरेक्टर , आईएएस नित्या  जिला परिषद की सीईओ सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे।अपनी टॉक में आईएएस नवीन जैन ने विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए अनेक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीवन पासबुक नहीं है बल्कि टेक्स्ट बुक है, उसे हमें उसी रूप में लेना चाहिए। उन्होंने नो, गो और टेल के बारे विद्यार्थियों को समझाते हुए उनकी उपयोगिता और अनुपयोगिता के बारे में बताया और कहां कि जिस ताकत से हम नो और गो का उपयोग अपने जीवन में करते हैं उससे कहीं ज्यादा ताकत से हमें अपनी समस्याओं के बारे में भी अपने अभिभावकों से बात करनी चाहिए। उन्होंने गुड और बैड टच के बारे में भी विद्यार्थियों को जागरूक किया तथा अनेक चित्रों के माध्यम से गुड टच और बेड टच के बारे में विद्यार्थियों को बताया। विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के खतरों से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि हमें बगैर जानकारी के किसी भी लिंक पर नहीं जाना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने आईएएस नवीन जैन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप की एक्सपर्ट टॉक विद्यार्थियों के जीवन में आवश्यक जानकारी का संचार करेंगी तथा उन्हें जागरूक करेगी। डॉ  वोहरा ने स्कूल प्रबंधन की तरफ से सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया

Author