Trending Now












श्री डूंगरगढ़ बीकानेर, राजकीय नेत्र चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ़ में प्रेरक राधेश्याम तापड़िया द्वारा बांके बिहारी वृंदावन वालों के सौजन्य से राजकीय बेगराज सोमानी नेत्र चिकित्सालय में 474 पंजीयन रोगियों में से105 के ऑपरेशन हुए।ओपरेशन ख्याति प्राप्त नेत्र चिकित्सक डा संजीव सहगल तथा सुनील गोयल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा किए गए। शिविर प्रभारी भेरू दान मोहता न्यू मिनर्वा श्री डूंगरगढ़ वाले ने बताया कि शिविर में रोगियों के अलावा सहायक आदि के लिए शिविर में भोजन चाय नाश्ता आवास रजाई पथरना आदि की व्यवस्था निशुल्क की गई ।रोगियों सहायको कोई असुविधा न हो इसलिए लायंस यूनिक अध्यक्ष महेंद्र लखोटिया सचिव अशोक दूगड़ एवं संस्थापक सदस्य मदन लाल पेडीवाल तथा लायंस क्लब की टीम के सदस्य रात दिन सेवा में सक्रिय रहे ।शिविर लाभार्थी लायंस क्लब यूनिक श्री डूंगरगढ़ की तहे दिल से प्रशंसा कर रहे थे ।शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीकानेर डाक्टर मोहम्मद अबरार ने केंद्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य लाभ की विभिन्न योजना के बारे में जानकारी दी । विशिष्ठ अतिथि राधेश्याम तापड़िया ने कहा कि ऐसे शिविर निरंतर अंतराल के बाद लगने चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्री डूंगरगढ़ के मुख्य चिकित्सक डॉ एस के बिहानी ने लाभार्थियों आयोजकों भामाशाह लायंस क्लब यूनिक व विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। ख्याति प्राप्त नेत्र चिकित्सक सुनील कुमार गोयल ने सभी लाभार्थियों सहायकों को दवाई एवं आवश्यक रखरखाव की जानकारी दी ।शिविर में सेवानिवृत्त कार्मिक हेमराज श्रीमती मीना देवी के निशुल्क सहयोग के लिए सम्मानित किया गया शिविर में श्री डूंगरगढ़ के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता महावीर माली सुरेश झवर भेरू दान मोहता सौरभ दुगड़ रमेश पुरोहित दुर्गा प्रसाद गोदारा मुकेश डागा प्रेम सिंधी सूर्य प्रकाश तापड़िया सत्यनारायण स्वामी विष्णु बिहानी हेतराम मोट सरवन सारस्वत लकी सिंह रमाकांत झवर राम गोपाल प्रजापत ने सेवाएं दी ।जिला अंधता निवारण समिति बीकानेर राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी श्री डूंगरगढ़ सहयोगी संस्थाएं थी संचालन विजय राजसेवग ने किया।

Author