Trending Now












बीकानेर,मलसीसर, बिजली विभाग के मीटर रीडर की मनमानी के कारण ख्याली गांव के उपभोक्ताओं को आर्थिक व मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार यहां के कर्मचारी उपभोक्ताओं को 100 से 200 यूनिट ज्यादा रीडिंग का बिल थमा रहे हैं। बार बार अवगत करवाने के बाद भी बिजली विभाग के उच्च अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यहां पीड़ितों ने विभाग के घेराव की चेतावनी दी है। ग्राम ख्याली निवासी पीड़ित वीरेंद्र सिंह ने बताया कि गत बिल 180 यूनिट ज्यादा का आया। मीटर रीडर राजकुमार को फोन पर अवगत कराया तो राजकुमार ने रीडिंग सही करने के बजाय अगला बिल कम कर देने का कह दिया। पीड़ित ने बताया कि गत दो महिने पहले ही 3611 यूनिट का बिल भर दिया है लेकिन आज तक 3587 ही यूनिट आई है। आज यहां रीडिंग लेने राजकुमार आया तो उसने कहा मीटर रीडिंग कम नहीं होगी, मीटर ही चेंज कराओ। इसी प्रकार दिलीप सिंह ने कहा कि मेरे भी 200 यूनिट ज्यादा का बिल भर दिया है। दलीप सिंह को भी मीटर चेंज कराने की बात कही है। इसी प्रकार शिवसिंह शेखावत ने बताया कि पिछले कई महीनों से मकान बंद था लेकिन 109 यूनिट का बिल आया है। पीड़ितों ने कहा कि जब मीटर में रीडिंग कम आ रही है तो कम ही लिखो, मीटर चेंज करने की क्या आवश्यकता है। इस पर बिना कोई जवाब दिए मीटर रीडर राजकुमार निकल गया। विभाग के एईएन मनफूल कुमार को फोन पर अवगत कराने पर उन्होंने सोमवार तक बिजली बिल कम कर देने का आश्वासन दिया है। पीड़ित लोगों ने कहा कि अगर बिजली का बिल कम नहीं किया गया तो विभाग का घेराव किया जाएगा। उपभोक्ताओं ने मीटर रीडर के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

Author