Trending Now












बीकानेर,आज भावना मेघवाल मेमयल ट्रस्ट, की कार्यकारिणी की मिटिंग ट्रस्टी  श्रीमती सुशीला वर्मा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मिटिंग मे मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह एंव प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के बारे मे चर्चा की गई। यह बैठक 28 जनवरी 2023 को मेघवाल समाज के होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की व्यवस्थाओं के बारे मे चर्चा करने के लिए रखी गई थी। भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा यह 17वां सामूहिक विवाह समारोह लगातार किया जा रहा है। मेघवाल समाज की होनहार छात्राओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भावना अवार्ड से नवाजा जायेगा। भावना अवार्ड मे मेघवाल समाज की कक्षा 10वीं तथा 12वीं की राजस्थान मे टाॅपर छात्रा व बीकानेर जिले मे टाॅपर छात्रा एवं कनोडिया काॅलेज, जयपुर की टाॅपर छात्रा को 11000/-रूपये की नगद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा  कक्षा 10वीं मे 80 प्रतिशत, 12वीं मे 75 प्रतिशत, अंक प्राप्त करने वाले मेघवाल समाज के छात्र-छात्राओं को भी भावना मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रंशसा पत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। सामुहिक विवाह व प्रतिभा सम्मान समारोह हेतु आवेदन करने की अन्तिम दिनांक 31 दिसम्बर 2022 रखी गई है। विवाह योग्य लडके की उम्र 21 वर्ष व लडकी की उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए, इसके लिए प्रार्थी को जन्म प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ उपलब्ध करवावे। ट्रस्टी श्रीमती सुशीला वर्मा जी ने कार्यकारिणी के सभी सदस्यांे को सामूहिक विवाह की पूर्व तैयारी मे जुट जाने के लिए कहा।  आज की बैठक में श्री रविशेखर मेघवाल, श्री दुर्गादत्त चन्दन, श्री पप्पुराम जी पंवार, श्री मांगीलाल चन्दन, श्री अनिल कुमार धर्ट, श्री विक्रम राजपुरोहित, श्री लक्ष्मण मेघवाल, जेठमल मेघवाल, पवन पन्नू, बिशनाराम पन्नू, पन्नाराम लेखाला, छोटूराम चैधरी, मुरलीधर सोलंकी, महेन्द्र सिंह राठौड, भवानी शंकर, राजा उपाध्याय, मनोज कुमार जल, ताराचन्द जनागल, रविप्रकाश चांवरिया, रतनलाल बारासा आदि शामिल हुये ।
ट्रस्टी

(सुशीला वर्मा)
आवेदन प्राप्त करने का स्थानः-
सांसद सेवा केन्द्र,
सी-66 कान्ता खतुरिया काॅलोनी,
बीकानेर।

Author