बीकानेर के विकास की सरकारी योजनाओं के अलावा प्राथमिकताएं क्या है ? जनता और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग क्या चाहते ? सरकार और जन प्रतिनिधियों से जनता की उम्मीदें क्या है- विकास की प्राथमिकताए जानने के लिए पूरे बीकानेर के विकास को चार संवाद कार्यक्रम में सँजोया गया । इस कार्यक्रम का समापन 21 अगस्त को होगा। इस दौरान संवाद की सम्पूर्ण निष्कर्ष रिपोर्ट रखी जाएगी।। आयोजन सचिव अजय पुरोहित ने बताया कि चार भागों में बीकानेर के समग्र विकास की प्राथमिकताएं , जरूरतों को चिह्नित किया गया। पुरोहित ने 1 बताया कि औद्योगिक औऱ आधारभूत विकास में (१ ) ड्राइपोर्ट, गैस पाइप लाइन, टेक्सटाइल पार्क, कारपेट क्लस्टर औऱ हेंडीक्राफ्ट कलस्टर।। (२ ) खनिज संपदा का प्रचुर भंडार। खनिज आधारित उद्योगों को आधार भूत संसाधन की जरूरत। ( ३) खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों मेगा फूड पार्क के रूप में समर्थन (४) ऊँन उद्योग और सिरेमिक्स उद्योगों का क्लस्टर बनाए जाने की प्राथमिकता बताई गई ।। ऐसी तरह एज्युकेशन एन्ड स्पोर्ट्स हब:- बनाने के लिए (१) शिक्षा व खेल में सरकारी संस्थानों में स्वीकृत मानव संसाधन की पूर्ति।। (२) कौशल विकास केंद्र व सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना।। (३)स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स संसाधन सम्पन्न बने।। (४) बीएड विवि बने।। (५) खेल परिषद ओर खेल संघ सक्रिय हो।। (६) शिक्षक व कोचों की स्वीकृत रिक्त पद भरे जाने की जरूरत बताई। तीसरे संवाद में कला, साहित्य, संस्कृति, पुरातत्व औऱ पर्यटन विकास में पूरा सम्पदा को संभाले। अनूप सँस्कृत लाइब्रेरी, अगरचन्द नाहटा पुस्तकालय, पांडुलिपियों की अनदेखी नहीं हो।। (२) अकादमियां तय उद्देश्य के अनुरूप काम करें। अध्यक्ष नियुक्त हों।। (३)कलाकारों साहित्यकारों की पुरस्कार राशि बढ़ाई जाए।। (४) ऊंट उत्सव का स्वरूप बदल जाए।। (५) बन्द पड़े शोध संस्थान औऱ प्राच्य संस्थान चालू हो।। (६) लोक साहित्य अकादमी के गठन हो। (७) संस्कृति, शोध व कला को महत्व मील। आखिरी संवाद में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बीकानेर में एम्स, नया मेडिकल कालेज औऱ सभी तहसीलों में सब डिविजनल हैल्थ सेंटर खोले जाने की जरूरत है। (२) पीबीएम में ओपीडी की व्यवस्था केंद्रीकृत करने की जरूरत है। (३) मेडिकल कालेज, पीबीएन अस्पताल और जिलेभर के चिकित्सा केंद्रों में मेडिकल, पैरामेडिकल के रिक्त पदों को भरा जाए।(४)एसपी मेडिकल कालेज ओर सम्बद्ध पीबीएम चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी ब्लाक बना है । वहां मानव संसाधन नहीं लगाया गया। विशेषज्ञ सेवाएं शुरू हो।(५) ग्रामीण स्तर पर भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो। (६) अंग प्रत्यारोपण, पेट स्केन, सुविधा हो। कम्युनिकेशन हेल्थ सेंटर बने। (७) विशेषज्ञ सेवाएं चालू होने के साथ माइक्रो मैनेजमेंट में सुधार हो।(८) कैंसर, हार्ट डिजीज, किडनी ट्रांसप्लांट ओर ट्रोमा सेंटर की व्यवस्था सुदृढ़ हो। आयोजन सचिव ने बताया कि इन विषयों के चार संवाद कार्यक्रमों में उद्योगपति, प्रबुद्ध नागरिक, शिक्षाविद, कोच, साहित्यकार , कलाकार, संस्कृति वेता, पुरातत्व विशेषज्ञ, पर्यटन विशेषज्ञ, डॉक्टर्स औऱ अन्य क्षेत्र के जानकारों से संवाद किया गया। इस संवाद के आधार पर बीकानेर के विकास की रिपोर्ट औऱ डॉक्यूमेंट्री तैयार की गई है जो बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों द्वारा रखे गए तथ्य हैं जो बीकानेर के भावी विकास की तस्वीर बनाते हैं। साथ ही भावी विकास की जरूरतों को भी बताते हैं। यही रिपोर्ट 21 अगस्त को 11.30 बजे एबीजी सेमिनार हाल में आयोजित समापन समारोह में रखी जाएगी। ……………………….
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक