बीकानेर,सिंथेसिस प्रीफाऊन्डेशन क्लाशेज के इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार द्युतिमा बरुआ, हिमांग विजय और देवाशीष पारीक ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड के द्वितीय लेवल के लिए चयनित हुए हैं। सारवाल के अनुसार संस्थान के 11 विधार्थियों ने आईईओ में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जिसमें कक्षा 10 की छात्रा द्युतिमा बरूआ ने अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर 44 रैंक और जोनल लेवल पर 24 के साथ मैडल ऑफ डिस्टिंकशन प्राप्त किया है। इनके पिता समीर बरूआ सरकारी कर्मचारी और माता बंदाना गृहणी है। इसी प्रकार कक्षा 9 के छात्र हिमांग विजय ने अंतर्राष्ट्रीय 217 रैंक प्राप्त की है तथा 88 जोनल रैंक प्राप्त की है। कक्षा 8 के छात्र देवाशीष पारीक ने अंतर्राष्ट्रीय 588 रैंक प्राप्त की है तथा 221 जोनल रैंक प्राप्त की है।
इनके अलावा अन्य गोल्ड मैडल लाने वाले विद्यार्थी नागौर महिपाल जाखड़, तेजस चौधरी, सौम्य शर्मा, अनविता चोपडा़, भोमिक शर्मा, भव्य शर्मा, रिमी पोद्दार, लक्षिता खत्री और पुलकित नागल है। सभी विधार्थियों ने इस सफलता का श्रेय सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन अंग्रेजी मेंटर विभा पडि़हार मैडम, इस परीक्षा के लिए विशिष्ट टैस्ट सीरीज, अपने कठोर परिश्रम और पेरेंट्स के मोटीवेशन को दिया। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। गुरूजनों द्वारा बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी है और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।