Trending Now


 

 

हनुमानगढ़। राज्य के पहले सिंचाई पानी चोरी निरोधक थाने का वर्चुअल उद्‌घाटन नोहर तहसील में को सीएम अशोक गहलोत ने किया। बड़ी बात ये है कि इस कार्यक्रम में सीएम का पारले-जी बिस्किट कनेक्शन भी देखा गया। दरअसल, कार्यक्रम की शुरुआत से पहले वहां मौजूद सभी अतिथि ड्राई फ्रूट खा रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद भादरा विधायक बलवान पूनियां ने कहा कि च्सीएम को तो पारले-जी बिस्किट ही पसंद है, वही बिस्किट लाओज् इतना सुनते ही वहां मौजूद कर्मचारी पूरी प्लेट भरकर बिस्किट ले आया और टेबल पर रख दिए।

इसके बाद टेबल पर रखे बिस्किट्स की फोटो पूरे दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। आपको बता दें कि यह वाकया चर्चा में इसलिए रहा क्योंकि पिछले वर्ष विधायकों की हुई बाड़ाबंदी के समय रिजॉर्ट में ठहरे विधायकों के साथ सीएम गहलोत भी पारले-जी बिस्किट खाते हुए नजर आए थे और तब भी यह फोटो वायरल हुए थे। सोशल मीडिया पर यह अटकलें भी लगती दिखी कि विधायक ने सीएम का ध्यान आकर्षित करवाने के लिए कार्यक्रम में पारले-जी कनेक्शन जोड़ा। आ

 

Author